आज 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day 2019) मनाया जाता है। व्हाट्सअप और फेसबुक पर अपनी बातों को जाहिर करने का एक ये बेहतरीन तरीका होता है। कई बार आप जब बिजी रहते हैं और आपको टाइप करने का वक्त नहीं रहता है, तो ये इमोजी ही होते हैं जो मिनटों में आपकी बातों को बिना शब्द के बयां कर देते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार आप कुछ इमोजी (Right Emoji To Use) का गलत इस्तेमाल करते हैं। आप भी जानिए ऐसी कौन-सी इमोजी हैं जिन्हें लेकर आप गलतफहमी में हैं और आपकी सोच से अलग वो किन भावनाओं को दर्शाने के लिए होती हैं। जानिए ऐसी 6 इमोजी का सही मतलब और आगे से इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करें।
इसे आप नमस्ते या प्रणाम करने के लिए करते हैं, लेकिन असल में ये इमोजी हाई फाईव को दर्शाती है।
इसके एक्सप्रेशन को देखकर हर कोई धोखा खा जाता है और इसे अक्सर रोने वाले एक्सप्रेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन असल में ये इमोजी थकावट को दर्शाने के लिए होती है।
इसका इस्तेमाल अक्सर ओके या कूल जैसे शब्दों को दर्शाने के लिए करते हैं। पर इसका असली मतलब होता है कि मुझे कॉल करो।
इस इमोजी का मतलब होता है अपसाइड डाउन। लेकिन इसे अक्सर आप व्यंग, कटाक्ष या फनी जोक दर्शाने के लिए करते हैं जो गलत है।
लड़कियां इस इमोजी का इस्तेमाल अपने बालों को लहराने या ऐसे ही एक्सप्रेशन के लिए करती हैं। लेकिन ये एक वेटरेस को दर्शाता है जिसके हाथ में ड्रिंक से भरी ट्रे है।
इसे कई बार लोग कंन्फूजन से भरे एक्सप्रेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका असली मतलब होता है ये बतलाना कि आप झूठ बोल रहे हैं या किसी चीज को लेकर आप बेईमान हैं।