विश्व में तकनीक का विकास काफी तेजी से हुआ है। इतनी तेजी के साथ ही लोगों ने तकनीक इस्तेमाल करना सीखा और अपने काम आसान बना लिया। इमोजी कुछ ऐसा ही करते हैं। इमोजी के जरिए कोई भी अपनी बात, फीलिंग और रिएक्शन को बिना कुछ बोले बता सकता है। स्मार्टफोन आने के बाद इमोजी का यूज काफी तेजी से होने लगा है। आज वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) है। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं इमोजी डे के बारे में। इसे क्यों और कबसे मनाया जाता है?
दुनिया भर में 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे सेलिब्रेट किया जाता है। साल 2014 से हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक, साल 2015 में 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे पर ट्विटर (Twitter Emoji)की चिड़िया का इमोजी टॉप ट्रेंड में शामिल था। आपको जानकर हैरानी होगी की इमोजी डे पर भी कई जगहों पर सेमिनार, कार्यक्रम और कंपीटशन ऑर्गेनाइज किए जाते हैं। इस मौके पर इमोजी के बारे में बताया जाता है और उनके होने का मतलब बताया जाता है।
इस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बनाया इमोजीपीडिया
वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेरेमी बर्ग ने की थी। उन्होंने ही इमोजीपीडिया को बनाया है। इमोजीपीडिया की शुरुआत भी साल 2014 में ही हुई है। बर्ग ने कहा था कि इस दिन को वर्ल्ड इमोजी डे चुनने के पीछे कोई प्रमुख कारण नहीं था।
एप्पल ने बनाया था पहला इमोजी
साल 1990 में इमोजी की शुरुआत हुई। सबसे पहले एप्पल ने आईफोन के कीबोर्ड पर इसे बनाया। आधिकारिक यूनिकोड स्टैंडर्ड लिस्ट के अनुसार कुल 2,823 इमोजी हैं। इमोजीपीडिया के मुताबिक साल 2019 वर्ल्ड इमोजी अवार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।
भारत में होता इस इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
इंडिया (Emoji Use In India) में हर दिन लोग अलग-अलग तरह के इमोजी का यूज करते हैं। बोबल एआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन्स सबसे ज्यादा आंसू के साथ हंसने वाले इमोजी (खुशी के आंसू आना) और बोइंग किस वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
हर कोई करता है इन 6 इमोजी का गलत इस्तेमाल, जानिए इनके सही मतलब