World Photography Day: 30 हजार के अंदर खरीद सकते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनका कैमरा है दमदार

आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day 2019) है। हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे सेलिब्रेट किया जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे मोबाइल के बारे में जिससे आप भी दुनिया की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं-

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2019। (फोटोः ट्विटर)

आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day 2019) है। हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने दुनिया की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है। आज के दौर में फोटोग्राफी करना आसान हो गया है। सबके पास स्मार्टफोन जो आ गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में काफी अच्छी क्वालिटी के कैमरे भी आने लगे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे मोबाइल के बारे में जिससे आप भी दुनिया की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं-

रेडमी के20 (Redmi K20)
शाओमी/रेडमी फोन्स की नई के20 सीरिज का कैमरा काफी अच्छी क्वालिटी का होगा। इसका मैन कैमरा सोनी आईएमएक्स सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 125 डीग्री एफओवी के साथ अल्ट्रा वाइड 13 मेगापिक्सल है और इसमें 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है जोकि 2X ऑप्टिकल जूम की सुविधा देता है। ये स्मार्टफोन शार्प इमेज लेने में काफी कारगर है। ये कैसी भी लाइट में अच्छी तस्वीरें ले सकता है। इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 25 हजार से भी कम है।

ऑनर व्यू 20 (Honor View 20)
ऑनर व्यू 20 के बैक में दो कैमरा है लेकिन इसका 48 मेगापिक्सल कैमरा बहुत ही शानदार है। इस स्मार्टफोन का कैमरा कैसी भी लाइट में अच्छा फोटो ले सकता है। इसके कैमरे की खासियत यह है कि आप इसके पिक्सल को एडजस्ट कर सकते हैं। आप कोई फोटो लेने से पहले पिक्सल के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इंडिया में इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

नोकिया 8.1 (Nokia 8.1)
नोकिया 8.1 स्मार्टफोन के बैक में दो कैमरा है, जिसमें से एक 12 मेगापिक्स और दूसरा 13 मेगापिक्सल है। इसमें जेइस लेंस दिए हुए है जोकि इसके अपरचर को फास्ट बनाता है। इसका कैमरा डुएल पिक्सल ऑटोफोकस है और लेंस इसके इमेज को स्थिर रखता है। इसके कैमरे से इमेज की शार्पनेस को काफी बेहतर तरीके से प्रिजेंट करता है।  इंडिया में यह फोन 20 हजार के अंदर मिल जाएगा।

रियलमी एक्स (Realme X)
ओप्पो के इस सब ब्रांड रियलमी एक्स फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है। इस स्मार्टफोन के बैक में सोनी आईएमएक्स 586 के साथ 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जोकि पिक्सस रिड्यूस और ग्रो का बेहतर करता है। इसका 5 मेगा पिक्सल कैमरा काफी डेप्थ सेंसिंग है। यह कैमराफोन नाइट फोटोग्राफी के लिए बहुत ही अच्छा है। इसका 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए बहुत ही शानदार है। यहां स्मार्टफोन 17 हजार तक रुपए में मिल जाएगा।

असुस जेनफोन 5जेड (Asus Zenfone 5Z)
असुस जेनफोन 5जेड के फोटोग्राफी के लिए बेस्ट स्मार्टफोन है। इसके बैक में दो रियर कैमरा 12मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल है और 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज का स्टेबलाइजेशन है। यह 4के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। यह स्मार्टफोन नैचुरल फोटोग्राफी के लिए काफी वेस्ट है। इस फोन से आप वाइड एंगल में बेहतरीन फोटो ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन इंडिया में 30 हजार से कम कीमत का है।

 

Selfie Day: ये सेल्फी देखकर हो जाएंगे आप भी हैरान, जानिए कब से बना ट्रेंड और कहां से हुई इसकी शुरुआत

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।