आज वर्ल्ड पॉपुलेशन डे (World Population Day) यानी विश्व जनसंख्या दिवस। इस दिन को हर दुनिया भर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। कहीं सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, तो कही प्रतियोगिताएं, तो कही जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। विश्व में इस समय सबसी बड़ी पानी के अलावा है, बढ़ती जनसंख्या। क्योंकि पॉपुलेशन काफी तेजी से बढ़ रही है और रिसोर्सेज भी उससे ज्यादा तेजी से खत्म होते जा रहा है। ऐसे में पूरे देश की सरकारें लोगों जनसंख्या पर नियंत्रण रखने के लिए कह रही हैं।
सरकार जनसंख्या नियंत्रण के कानून बना रही हैं। नए कार्यक्रम चला रहे हैं। भारत जैसे देश में जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने ‘हम दो, हमारे दो’ (Hum DO Hamare Do) का नारा दिया है। इससे कहीं हद लगाम तो लगी, लेकिन ये पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है। इसके अलावा सरकार ने प्रचार और विज्ञापनों के माध्यम से परिवार नियोजन के तरीके बताए। हमने वो विज्ञापन सड़कों पर देखें, टीवी में देखते हैं और अब इंटरनेट पर भी आते हैं।
यहां देखिए ये इंटरेस्टिंग एड-
परिवार नियोजन (Family Planning In India) के लिए सरकार ने महिलाओं के लिए कॉपरटी और गर्भनिरोधक गोलिया, यौन संबंध बनाने से पहले पुरुषों के लिए निरोध यानी कंडोम का इस्तेमाल और नसबंदी (पुरुष और महिला के लिए) उपाय बताए हैं। तो यहां हम आपको ऐसे ही कुछ विज्ञापन के बारे में बताएंगे जिसमें परिवार नियोजन के बाके में सरकार में टीवी के जरिए जागरुकता फैलाई।
महिलाओं के लिए गर्भ निरोधक गोलियां-
आपको चुन्नीलाल वाला विज्ञापन (Chunni Lal Condom Advertisement) तो याद होगा। नहीं, तो हम बताते हैं। भारत का पहला ऐसा विज्ञापन था,जिसे कार्टून के तौर जरिए पेश किया गया। इस विज्ञापन के जरिए सरकार ने एचआईवी/एड्स और परिवार नियोजन के बारे में डायरेक्ट मैसेज दिया। इस विज्ञापन में चुन्नीलाल काफी भुलक्कड़ टाइप का आदमी होता है। उसकी पत्नी जो समान मंगाती है, वो या तो भूल जाता है या फिर कुछ लाता है। लेकिन कंडोम लाना नहीं भूलता।
यहां देखिए चुन्नी लाल का एड-