स्मार्टफोन से भारतीय बाजार में कदम रखने वाली चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब मोबाइल फोन से एक कदम आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रोनिक्स बाजार पर राज करने की तैयारी कर चुकी है। मंगलवार को शाओमी ने ‘स्मार्टर लिविंग 2020’ इवेंट में चार बेहतरीन स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉटर प्यूरिफायर, फिटनेस बैंड, मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट सहित कई शानदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया।
शाओमी स्मार्ट टीवी
इवेंट में आज सबसे पहले शाओमी का 4X 65 इंच टीवी को लॉन्च किया गया। विविड पिक्चर इंजन वाले इस स्मार्ट टीवी में रियलिटी फ्लो चिप लगाई गई है। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ऑडियो से लैस है। इसमें पैचवॉल भी दिया गया है। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो सपोर्ट वाला यह टीवी ‘एंड्रायड 9 पाई’ कमपैटिबल है। यह टीवी 65 इंच के अलावा 50 इंच, 43 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज में अवेलेबल होगा। 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। 50 इंच वाले टीवी की कीमत 29,999 रुपये, 43 इंच वाले टीवी की कीमत 24,999 रुपये और 40 इंच वाले टीवी की कीमत 17,999 रुपये होगी। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर को रात 12 बजे से शुरू होगी।
शाओमी ‘Mi फिटनेस बैंड 4’
शाओमी ने AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले ‘Mi फिटनेस बैंड 4’ को पांच कलर (ऑरेंज, पर्पल, ब्लैक, बीज और बरगंडी) में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। यह 19 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा। कंपनी के अनुसार, यह वॉटरप्रूफ बैंड एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक चल सकता है।
शाओमी स्मार्ट वॉटर प्यूरिफायर
शाओमी के स्मार्ट वॉटर प्यूरिफायर की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह प्यूरिफायर पांच स्टेज पर पानी को साफ करेगा। यूजर्स ऐप की मदद से इसकी फिल्टर कार्टरेज को खरीद सकते हैं। साथ ही यूजर्स आसानी से इसको बदल भी सकते हैं। 29 सितंबर को रात 12 बजे फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू होगी।
शाओमी साउंड बार
शाओमी साउंड बार सिर्फ ब्लैक कलर में मिलेगा और इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इस साउंड बार में 8 सिनेमैटिक स्पीकर दिए गए हैं। स्टाइलिश डिजाइन वाले इस बार में 30 सेकेंड का इजी सेटअप होगा। ब्टूटूथ/ऑक्स की मदद से इसे चलाया जा सकेगा।
शाओमी ‘मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2’
शाओमी की ‘मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2’ को भी मंगलवार को इवेंट में लॉन्च किया गया है। यह मोशन की मदद से कम से ज्यादा लाइट को डिटेक्ट कर सकती है। इसमें ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए दो सेटिंग्स दी गई हैं। 18 सितंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन इसकी सेल शुरू होगी। इसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस लाइट को किसी भी Mi स्टोर से खरीद सकते हैं।
Redmi Note 8: भारत में तय वक्त से पहले लॉन्च हो सकता है शाओमी का ‘रेडमी नोट 8’ स्मार्टफोन