Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया कम बजट वाला फोन रेडमी 8A, पहली बार मिल रहे हैं ये फीचर्स, जानिए इसकी कीमत

शाओमी ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8ए (Redmi 8A Launched) लॉन्च कर दिया है। रेडमी 8ए में रेडमी 7ए की लगभग सभी चीजों को अपडेट किया है। रेडमी 7ए की तुलना में रेडमी 8ए काफी बेहतरीन है। इसका कैमरा, बैटरी, डिजाइन, स्क्रीन, हार्डवेयर और बहुत कुछ। यहां जानिए पूरी डिटेल्स-

शाओमी की रेडमी 8ए मोबाइल। (फोटोः शाओमी)

शाओमी ने अपने मोबाइल और इसकी कीमतों को लेकर भारतीय बाजार में एक नया ट्रेंड सेट किया है। रेडमी 1 एस से लेकर 7 ए ने भारतीय बाजार में अपनी धूम मचाई। अब रेडमी 8ए की बारी है। जी हां, शाओमी ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8ए (Redmi 8A Launched) लॉन्च कर दिया है। रेडमी 8ए में रेडमी 7ए की लगभग सभी चीजों को अपडेट किया है। रेडमी 7ए की तुलना में रेडमी 8ए काफी बेहतरीन है। इसका कैमरा, बैटरी, डिजाइन, स्क्रीन, हार्डवेयर और बहुत कुछ।

रेडमी ए सीरिज (Redmi A Series Mobiles) के मोबाइल का ये पहला स्मार्टफोन है जो अबतक के सबसे बेहतरीन लुक में आया है। इसकी बैटरी लंबे वक्त चलने तक चलने वाली है और बहुत तेजी से चार्ज होती है। यह पहली बार है कि ए सीरिज के मोबाइल इतना तेजी से चार्ज होंगे। इसमें पहली बार यूएसबी टाइप सी सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। यहां जानिए इस मोबाइल के फीचर और स्पेसिफिकेशन-

रेडमी 8ए स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्लेः रेडमी 8ए की 6.22इंच एचडी डिस्प्ले है, जिसके टॉप पर एक डॉट नॉच है।

प्रोसेसरः रेडमी 8ए क्वैलकम स्नैपड्रेगन 439 प्रोसेसर है।

रियर कैमराः रेडमी 8ए सोनी आईएमएक्स 63 सेंसर वाला 12मेगापिक्सल का कैमरा है।

फ्रंट कैमराः रेडमी 8ए का 8मेगापिक्सल एआई सेल्फी कैमरा है।

रैमः 2जीबी और 3जीबी

स्टोरेजः 32 जीबी

बैटरीः 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी।

सॉफ्टवेयरः रेडमी 8ए में एमआईयूआई 10 पर चलेगा जोकि एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है।

रेडमी 8ए फीचर्स

  • रेडमी 8ए में यूएसबी टाइप सी सपोर्ट करेगा। यह पहली बार रेडमी ए सीरिज के मोबाइल में टाइप सी सपोर्ट रखा गया है।
  • रेडमी 8ए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
  • रेडमी 8ए में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह भी पहली बार है।
  • रेडमी 8ए ऑरा वेव ग्रिप डिजाइन के साथ आया है। इसे यूजर को पकड़ने और रखने में आसानी होगी। इसके डिजाइन की वजह से ये हाथ से स्लिप नहीं होगा।
  • रेडमी 8ए तीन कलर्स में- मिडनाइट ब्लैक, ओसिन ब्लू और सनसेट रेड
  • रेडमी 8ए में वायरलेस एम रेडियो है।
  • रेडमी 8ए में एआई आधारित फेस अनलॉक सपोर्ट है।
  • रेडमी 8ए की पी2आई से कोटिंग की गई है, जिसकी वजह से इसे पानी से नुकसान नहीं होगा।

रेडमी 8ए का भारत में कीमत

शाओमी ने भारत में रेडमी 8ए को दो कन्फिगुरेशन में लॉन्च किया है। एक रेडमी 8ए 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसकी कीमत 6499 रुपए है। जबकि दूसरे रेडमी 8ए में 3जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस मॉडल के मोबाइल की कीमत 6999 रुपए रखी गई है। भारत में यह 29 सितंबर से एमआई डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो जाएगा।

भारतीय बाजार पर राज करने की तैयारी में Xiaomi, स्मार्ट टीवी, बैंड, वॉटर प्यूरिफायर सहित लॉन्च किए ये प्रोडक्ट

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।