यस बैंक (YES Bank) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यस बैंक के खाताधारकों को 50,000 रुपए निकालने की लिमिट को जल्द ही खत्म कर सकती है। RBI एक हफ्ते के अंदर पैसे निकालने पर लगी रोक हटाने के बारे में विचार कर सकती है। बता दें कि RBI ने गुरुवार को यस बैंक से 3 अप्रैल तक 50,000 रुपये निकालने की लिमिट तय की है। फिलहाल, ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 50 हजार रुपए से अधिक नहीं निकाल सकते हैं।
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी यस बैंक के डिपॉजिटर्स (Depositors) को इस बात के लिए सुनिश्चित कर दिया है कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वो उनके हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यस बैंक का नियंत्रण स्टेट बैंक के हाथों दे दिया जाएगा। वहीं यस बैंक से जुड़ी लिक्विडिटी और वॉयबिलिटी की चिंता भी कम हो गई है। ऐसी स्थिति में पैसे की निकासी पर नियंत्रण से नकारात्मक असर पड़ सकता है। लिहाजा पैसे निकालने की लिमिट को 3 अप्रैल के पहले ही RBI खत्म कर सकता है। RBI पहले 16 मार्च को पैसे निकालने की लिमिट खत्म करने का विचार कर रही थी, लेकिन बैंक के AT1 बॉन्ड होल्डर्स सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि यह मामला एक हफ्ते तक खिंच सकता है। लिहाजा एक हफ्ते तक आगे की तारीख बढ़ा दी गई।
वहीं दूसरी तरफ बैंक की तरफ से कहा जा रहा है कि यस बैंक और SBI का विलय नहीं होगा। SBI में बैंक के विलय को लेकर यस बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि यस बैंक और SBI का विलय नहीं होगा। यस बैंक में SBI 49 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद सकती है। इसको लेकर प्रस्तावित प्लान में यह कहा गया है कि यस बैंक में एसबीआई 10 रुपए की दर से शेयर खरीद सकती है। इसके लिए यस बैंक की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर और 8 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम दर की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक, यस बैंक में एसबीआई 2,450 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।