योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की तबीयत खराब, ऋषिकेश AIIMS में कराए गए भर्ती

योग गुरु रामदेव का करीबी शिष्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna Admitted Aiims) ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हैं। बालकृष्ण को पहले हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उन्हें वहां से एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बालकृष्ण को बेचैनी और छाती में दर्द में होने की शिकायत बताई थी।

पतंजलि का सीईओ बालकृष्ण। (फोटोः फेसबुक)

योग गुरु रामदेव का करीबी शिष्य बालकृष्ण ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हैं। बालकृष्ण (Acharya BalKrishna) को पहले हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उन्हें वहां से एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बालकृष्ण को बेचैनी और छाती में दर्द में होने की शिकायत बताई थी। पतंजलि योगपीठ से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को बेसुध हालत में पहले तो हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के पास भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऋषिकेश के एम्स के लिए रेफर कर दिया।

एम्स ऋषिकेश का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की एक टीम उनका ट्रीटमेंट कर रही है। रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा है कि आचार्य बालकृष्ण की हालत स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है। फिलहाल मेडिकल टेस्ट में उनकी सभी रिपोर्ट ठीक आई हैं, लेकिन न्यूरो से संबंधित दिक्कत को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है। आचार्य  बालकृष्ण के स्थिति पर बाबा रामदेव ने एक वीडियो के जरिए उनकी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।

यहां देखिए रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के बारे में ये कहा-

 

बालकृष्ण की तबीयत पर ये बोले रामदेव

बाबा रामदेव (Yoga Guru Ramdev)ने ये भी बताया कि उनकी ये हालात कैसी हुई।  रामदेव खुद ऋषिकेश एम्स में हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जो उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा,’एक सज्जन पतंजलि में आए। उन्होंने आचार्य को एक केला खिला दिया, जिसके 15-20 मिनट बाद उनको बेचैनी होने लगी थी। फूड पोइजनिंग हुई। उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी अब स्वास्थ्य धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। एम्स में सभी सीनियर डॉक्टर ने उनकी देखरेख की। वह 90 प्रतिशत तक कवर कर चुके हैं।’ इसके अलावा एम्स  के एक डॉक्टर ने  भी कहा कि उनकी सभी रिपोर्ट  ठीक है बस ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

जोमैटो मामले में ‘गली बॉय’ फेम एक्टर का बाबा रामदेव पर तंज- योग गुरु को शुरू करनी चाहिए फूड डिलीवरी सर्विस

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।