Yogi Adityanath On Coronavirus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोनावायरस को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी जहां उन्होंने इससे लड़ने और इससे ना घबराने की बात की और कई बड़े फैसले भी किये। योगी ने मजदूरों के जीवन व्यवस्था ठीक रखने और उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हुए उनके लिए एक रहत योजना का ऐलान किया है जिसमें मजदूरों और बीपीएल परिवारों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। योगी ये प्रेस कांफ्रेंस शनिवार सुबह बुलाई थी जहां उन्होंने ये भी बताया कि कोरोनावायरस के 23 केसेस सामने आए हैं और जिसमें से 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
योगी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में मजदूरों के लिए राहत योजना का भी ऐलान किया है और कहा है कि 35 लाख मजदूरों में सभी 1000 रूपये दिए जाएंगे। वहीं, कई मजदूरों की राशन की व्यवस्था भी योगी ने करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इस वायरस से घबराने की नहीं, चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि मजदूरों, ठेला लगाने वालों आदि को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इस वायरस से घबराने की नहीं, चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि मजदूरों, ठेला लगाने वालों आदि को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
वहीं, योगी ने लोगों को ये सांत्वना भी दी है कि किसी भी चीज की कमी राज्य में नहीं है। लोग खाने-पीने की वस्तुओं को खरीद कर जमा न करें। किसी भी चीज की कमी नहीं है और जरूरत की इस घड़ी में वो लोगों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस सेकंड स्टेज पर है और अगर हम इसे यहीं रोकने में कामयाब होते है तो ये पूरी दुनिया के लिए एक मैसेज होगा। इसके संक्रमण को रोकने के लिए हमारी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। सभी जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है और पर्याप्त चिकित्साकर्मी तैनात किए गए हैं।
वहीं, हाल ही में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं और उनके ज़रिये कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है, क्यूंकि 15 मार्च को लंदन से लौटीं कनिका ने पहले तो एयरपोर्ट पर अपनी जांच नहीं करवाई और छुपकर वहां से निकल गईं। इसके बाद उन्आहोंने लखनऊ में पार्टी की थी जिसके बाद अब यूपी सरकार ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। फिलहाल कनिका लखनऊ में आइसोलेशन में रह रहीं कनिका के खिलाफ बहुत सारे लोग हैं और अब उन पर संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छुपाने के आरोप लग रहे हैं। कनिका के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है और अब हाल ही में योगी आदित्यनाथ द्वारा रखे गए प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कनिका की गिरफ्तारी की मांग को सामने रख दिया है।
कनिका द्वारा अटेंड की गई उस पार्टी के बारे में बात की जाए तो, बता दें कि लखनऊ में जिस पार्टी में कनिका मौजूद थीं वहां कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल थी। यहां तकरीबन 200 से 300 लोग शामिल थे जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत भी थे। कनिका के कोरोना से ग्रसित होने की खबरें आने के बाद वसुंधरा ने अपने सोशल अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया कि वो उस पार्टी में मौजूद थीं और अब वो अपने बेटे दुष्यंत के साथ आइसोलेट होने जा रही है।
कनिका कपूर के खिलाफ होगी FIR दर्ज, कोरोना वायरस के चलते पार्टी करने की क्या थी जरूरत
कनिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे यह अस्पताल में धमकी दी जा रही है कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा। कनिका से जब पार्टीज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने इतनी पार्टीज नहीं की है वहीं, उनके पिता का कहना है कि कनिका ने आने के बाद 3 पार्टीज अटेंड की हैं। कनिका के स्वास्थ्य के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है, मगर उनकी मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिखाई दे रहीं।