Carry Minati: कैरी मिनाती भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं। कैरी का असली नाम अजय नागर है। 20 साल का अजय नागर फरीदाबाद का रहने वाला है। कैरी शुरू से ही कई बड़े ऐक्टर्स की मिमिक्री करता रहा है। अपने इस पैशन के कारण उसने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। फिलहाल वह ओपन स्कूलिंग के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ। जिसके बाद भी हार न मानते हुए दूसरा चैनल बनाया।
हाल ही में कैरी मिनाती इंटरनेट पर तब हॉट टॉपिक बने थे जब उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो Youtube vs Tiktok: The End में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। इस वीडियो ने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था। कैरी के इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। यहाँ तक की कैरी इस वीडियो की वजह से यूट्यूब के साथ-साथ टिकटॉक पर भी छाए हुए है।
ट्विटर पर #justiceforcarry, #BringBackCarryVideo, #carryminatitiktokroast जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने भी कैरीमिनाटी को सपोर्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘पहले चोरी ऊपर से सीना जोरी. खुशी में साथ थे, मुश्किलों में भी रहेंगे. आएंगे और रुलाएंगे.’
*Le Carry Minati to You tube*#justiceforcarry #carryminati pic.twitter.com/TDoOOXpnJn
— Sir Ravindra Jadeja (@SirRavindra) May 15, 2020
अब एक बार फिर कैरी का वीडियो फिर से ट्रेंडिंग है। इस बार वजह वीडियो का हटाए जाना है। दरअसल यूट्यूब ने कैरी मिनाती के ‘यूट्यूब vs टिकटॉक’ वीडियो को गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है। अब कैरी के वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर ‘This video has been removed for violating Youtube’s policy on harassment and bullying’ मेसेज लिखा आता है। यानी कि ‘इस वीडियो को यूट्यूब की हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ पाए जाने के कारण हटा दिया गया है।’
बता दे पिछले महीने से सोशल मीडिया पर यूट्यूब vs टिकटॉक का कोल्ड वॉर देखने को मिल रहा है। जिसमे दोनों कम्युनिटी के लोग एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे है। इसकी शुरुआत एक और रोस्टिंग यूट्यूबर एलविश यादव ने एक वीडियो के जरिए की थी। सबसे पहले एलविश यादव ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने कुछ नामी टिकटॉकर्स को रोस्ट किया। इनमें लड़कियां भी शामिल थीं। उस रोस्ट के बाद कई लोगों ने एलविश यादव को गलत ठहराया। उसके बाद कई और लोगों ने टिकटॉक कम्युनिटी को रोस्ट किया।
Memers Be like.#justiceforcarry @YouTubeIndia pic.twitter.com/uooIhARaku
— प्रतीक तंवर (@PratikTawar3) May 15, 2020
दरअसल यह मामला तब ज्यादा आगे बढ़ा जब नामी टिकटॉकर टीम नवाब के आमिर सिद्दीकी ने एक आईजीटीवी वीडियो अपलोड किया और उसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच कई बातों को लेकर तुलना की। इसमें उन्होंने कई ऐसे ‘फैक्ट्स’ रख दिए जो यूट्यूबर्स और फैंस को पसंद नहीं आए। आमिर के वीडियो के बाद भारत में रोस्टिंग कल्चर लाने के लिए पहचाने जाने वाले कैरी ने अपना वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने आमिर सिद्दीकी को जमकर रोस्ट किया। जो वीडियो कुछ ही घंटो में वायरल हो गई।
The all crazy fans who are trending bcz they love the #carryminati, nd want @YouTubeIndia to restore the video#shameonyoutube #justiceforcarry pic.twitter.com/pQW20d61yM
— ŽΔƗĐ (@_ShowRunner_) May 15, 2020
इस वायरल वीडियो में कैरी ने गालियों का भी इस्तेमाल किया। इस वीडियो को अपलोड करते वक्त कैरी मिनाती के चैनल पर 10.5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे जो कि वर्तमान में 16.5 मिलियन से अधिक हैं। इस वीडियो ने पूरे यूट्यूब को हिला डाला। वीडियो पर 60 मिलियन से अधिक व्यूज और 10 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले। इसके साथ ही यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो बन गया। अपलोड होने के 5 दिन बाद यूट्यूब के वीडियो को यह कहकर हटा दिया कि यह उसकी गाइडलाइंस के खिलाफ है। इसके बाद से हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर #JusticeForCarry ट्रेंड कर रहा है।
Guys Retweet this to @YouTubeIndia #bringlakshaychaudharyvideoback#bringcarryvideoback
— Lakshay Chaudhary (@lakshayhere) May 14, 2020
एक्टर हिमांश कोहली ने भी कैरी के सपोर्ट में ट्वीट किया है
It was just a fun roast, @CarryMinati. Everything else aside, I'm rooting for you. Keep the good content coming in buddy 👍⚡🔥 #carryminati #carryminatiroast
— Himansh Kohli (@himanshkohli) May 14, 2020
कैरी मिनाती को लोगों के बीच तब पहचान मिली जब उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई की साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019’ की लिस्ट में जगह दी थी। उनका एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: