Carry Minati: कैरी मिनाती भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं। कैरी का असली नाम अजय नागर है। 20 साल का अजय नागर फरीदाबाद का रहने वाला है। कैरी शुरू से ही कई बड़े ऐक्टर्स की मिमिक्री करता रहा है। अपने इस पैशन के कारण उसने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। फिलहाल वह ओपन स्कूलिंग के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ। जिसके बाद भी हार न मानते हुए दूसरा चैनल बनाया।
हाल ही में कैरी मिनाती इंटरनेट पर तब हॉट टॉपिक बने थे जब उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो Youtube vs Tiktok: The End में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। इस वीडियो ने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था। कैरी के इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। यहाँ तक की कैरी इस वीडियो की वजह से यूट्यूब के साथ-साथ टिकटॉक पर भी छाए हुए है।
ट्विटर पर #justiceforcarry, #BringBackCarryVideo, #carryminatitiktokroast जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने भी कैरीमिनाटी को सपोर्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘पहले चोरी ऊपर से सीना जोरी. खुशी में साथ थे, मुश्किलों में भी रहेंगे. आएंगे और रुलाएंगे.’
अब एक बार फिर कैरी का वीडियो फिर से ट्रेंडिंग है। इस बार वजह वीडियो का हटाए जाना है। दरअसल यूट्यूब ने कैरी मिनाती के ‘यूट्यूब vs टिकटॉक’ वीडियो को गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है। अब कैरी के वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर ‘This video has been removed for violating Youtube’s policy on harassment and bullying’ मेसेज लिखा आता है। यानी कि ‘इस वीडियो को यूट्यूब की हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ पाए जाने के कारण हटा दिया गया है।’
बता दे पिछले महीने से सोशल मीडिया पर यूट्यूब vs टिकटॉक का कोल्ड वॉर देखने को मिल रहा है। जिसमे दोनों कम्युनिटी के लोग एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे है। इसकी शुरुआत एक और रोस्टिंग यूट्यूबर एलविश यादव ने एक वीडियो के जरिए की थी। सबसे पहले एलविश यादव ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने कुछ नामी टिकटॉकर्स को रोस्ट किया। इनमें लड़कियां भी शामिल थीं। उस रोस्ट के बाद कई लोगों ने एलविश यादव को गलत ठहराया। उसके बाद कई और लोगों ने टिकटॉक कम्युनिटी को रोस्ट किया।
दरअसल यह मामला तब ज्यादा आगे बढ़ा जब नामी टिकटॉकर टीम नवाब के आमिर सिद्दीकी ने एक आईजीटीवी वीडियो अपलोड किया और उसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच कई बातों को लेकर तुलना की। इसमें उन्होंने कई ऐसे ‘फैक्ट्स’ रख दिए जो यूट्यूबर्स और फैंस को पसंद नहीं आए। आमिर के वीडियो के बाद भारत में रोस्टिंग कल्चर लाने के लिए पहचाने जाने वाले कैरी ने अपना वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने आमिर सिद्दीकी को जमकर रोस्ट किया। जो वीडियो कुछ ही घंटो में वायरल हो गई।
इस वायरल वीडियो में कैरी ने गालियों का भी इस्तेमाल किया। इस वीडियो को अपलोड करते वक्त कैरी मिनाती के चैनल पर 10.5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे जो कि वर्तमान में 16.5 मिलियन से अधिक हैं। इस वीडियो ने पूरे यूट्यूब को हिला डाला। वीडियो पर 60 मिलियन से अधिक व्यूज और 10 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले। इसके साथ ही यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो बन गया। अपलोड होने के 5 दिन बाद यूट्यूब के वीडियो को यह कहकर हटा दिया कि यह उसकी गाइडलाइंस के खिलाफ है। इसके बाद से हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर #JusticeForCarry ट्रेंड कर रहा है।
एक्टर हिमांश कोहली ने भी कैरी के सपोर्ट में ट्वीट किया है
कैरी मिनाती को लोगों के बीच तब पहचान मिली जब उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई की साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019’ की लिस्ट में जगह दी थी। उनका एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: