वैसे तो प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, लेकिन कभी-कभी प्रतिभाओं को भी मंच और मौके की दरकार होती है। अगर आपके पास प्रतिभा और हुनर है तो आप किसी के मोहताज नहीं। जिसके पास हुनर है, वह एक न एक दिन सफलता के मंजिल पा ही लेता है। ऐसा ही हाल में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ हुआ। जी हां, जोमैटो डिलीवरी बॉय का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुवाहाटी के एक निवासी ने जोमैटो (zomato) डिलीवरी बॉय की इस छोटी सी क्लिप को अपने फेसबुक पर शेयर किया है।
ये मामला गुवाहाटी में रहने वाले एक कपल के घर का है। स्थानीय निवासी अनिर्बन चक्रवर्ती ने जोमेटो से खाना मंगाया था। ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने वाली अनिर्बन चक्रवर्ती ने जब डिलीवरी बॉय का प्रोफाइल देखा तो उन्हें पता चला कि वो गाना गाने का शौकीन है और सिंगर बनना चाहता है। इसी कड़ी में जब प्रांजित होलोई (जोमैटो डिलीवरी बॉय का नाम) ने खाने के साथ दरवाजे की घंटी बजाई तो अनिर्बान ने उनसे गाना गाने का अनुरोध किया और प्रांजित ने साल 1976 में आई फिल्म चितचोर से गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा गाना गा दिया। प्रांजित का ये गाना अनिर्बान को इतना पसंद आया की उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
पहले आप ये गाना सुनिए…
To my all Frnd , Presenting Pranjit Haloi ( Zomato delivery boy who delivered food today at my doorstep ) …. I saw in the app that " he wishes to become a singer someday " .. I planned and requested him to sing a song . he is so good that i made this video … I request everyone to watch and help to fulfill his dreams …https://www.facebook.com/pranjit.haloi.5811
Posted by Anirban Chakraborty on Monday, August 12, 2019
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिर्बन ने लिखा – ‘प्रेजेंटिंग प्रांजित होलोई…मैंने जोमैटो पर देखा कि वो सिंगर बनना चाहता है। मैंने प्लान किया और इनसे गाना गवाया। वो काफी अच्छा गाता है, वीडियो शेयर कर रही हूं। ताकि सब देखें और सराहें और वो अपने सपने पूरे कर सके।
आपको बता दें अनिर्बन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग 9,400 लाइक्स और 7,400 से अधिक लोगों ने शेयर किया हैं। वहीं आपको याद को पश्चिम बंगाल की रानू को भी इसी सोशल मीडिया के हवाले से ही एक नया सहारा मिला था। रानू ने एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा गाया था। इसके बाद रानू को गाने के कई ऑफऱ मिले थे।
ये भी पढ़ें: गैर-हिंदू था डिलीवरी बॉय, तो कस्टमर ने खाना लेने से किया इंकार, जोमैटो का जवाब- खाने का कोई धर्म नहीं होता