कौन बनेगा करोड़पति: आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से की इतनी फरमाइश कि मांगनी पड़ी माफी

आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अमिताभ बच्चन की तस्वीर साझा की है...

सोनी चैनल के कौन बनेगा करोड़पति शो में इस बार अमिताभ बच्चन का साथ एक्टर आमिर खान देते हुए नजर आएंगे। इस बात की जानकारी आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट करके दी है। फिलहाल उन्होंने इस शो के एपिसोड के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करके उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ है।

अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में आमिर खान ने बताया कि हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग पूरी कर ली है। इसको लेकर वह काफी एक्साइटेड है। शूटिंग करते वक्त आमिर खान ने अमिताभ बच्चन की कम्पनी को भी खूब एंजॉय किया। साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से इतनी सारी चीजों की फरमाइश कर डाली जिसके लिए उन्होंने बाद में काफी भी मांगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह उनके साथ एक ही स्टेज पर खुद को पाकर बेहद खुश थे। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ देखने के लिए फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में कई सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगे। जो दर्शकों के लिए चौंका देने वाले सीन होंगे। एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने से पहले फिल्म के कलाकारों ने इस पर ट्रेनिंग की।

देखें आमिर खान और अमिताभ बच्चन की तस्वीर…

इस बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘वास्तव में इन अनुक्रमों से गुजरने से पहले, विक्टर और आदि ने कहा था कि आपको थोड़ी ट्रेनिंग ले लेनी चाहिए। इसिलए हम जिम में तलवार चलाना सिख रहे थे। इस फ़िल्म में बिल्डिंग से कूदना, कलाबाजी, गोताखोरी और चढ़ाई करना जैसे बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस शामिल है। ये सभी लाइव किए गए थे। यदि आपने खुद को एक परियोजना के लिए प्रतिबद्ध किया है तो मुझे लगता है कि आपको सभी आशंकाओं और चुनौतियों को दूर रख कर, जैसा आप से कहा जाए वैसे करना चाहिए।’

वही, आमिर ने कहा, ‘ठग्स करने से ठीक पहले मैंने दंगल की थी। हम दोनों (फातिमा और मैं) कुश्ती में डेढ़ साल से प्रशिक्षण कर रहे थे। कुश्ती में आप कमर से झुकते हैं और आप जितना संभव हो उतना झुक कर खड़े रहने की कोशिश करते है। परिणामस्वरूप मैं झुक कर खड़ा रहता था इसिलए मुझे इस आदत से बाहर निकालने के लिए उन्हें कोशिश करनी पड़ी। मुक्केबाजी, किकिंग, रोलिंग, तलवारबाजी सीखने के लिए हमें ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा। ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने हमें इस तरह की फिल्म के लिए अच्छी पकड़ दे दी है।’

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।