Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में पहुंची गोविंदा की भांजी आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला संग रही अफेयर की चर्चा

बिग बॉस 13 के घर में एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने एंट्री मारी है। जानिए बिग बॉस के घर में आने वाली इस एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें यहां।

आरती सिंह की बिग बॉस 13 में एंट्री (फोटो साभार- वूट)

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में एंट्री कर ली है । टीवी की दुनिया में कई सीरियल में काम करने के बाद भी वो बिग बॉस के घर में कहकर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने शो में अपने भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ एंट्री की। दोनों भाई-बहन ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सभी लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस आरती सिंह को बिग बॉस के घर में किचिन की ड्यूटी दी गई है और इसमें उनका साथ पारस छाबड़ा निभाने वाले हैं, लेकिन जिन लोगों को एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता उन्हें हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

आरती सिंह (Aarti Singh Bigg Boss 13) का जन्म 1 जनवरी 1985 को हुआ। उनके पिता का नाम आत्मप्रकाश शर्मा और मां का नाम पद्मा है। आरती सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल मायका के साथ की थी। बाद में वो कई टीवी शोज और सीरियल में नजर आईं, जिनमें गृहस्थी’, ‘थोड़ा है थोड़े की जरूरत है’, ‘परिचय’, ‘उतरन’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘सुसराल सिमर का’ और ‘वारिस’ शामिल हैं। इन सब सीरियल में काम करने के बाद भी वो अपनी कोई खास जगह नहीं बना पाई और इस बात का गम बिग बॉस के घर में आते ही उनकी कही बातों में झलक।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला और आरती एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बारे में दोनों के कुछ ही दोस्तों को पता है। टीवी एक्ट्रेस सीरियल का ही नहीं बल्कि रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें ‘कॉमेडी क्लासेस’, ‘कॉमेडी नाइट बचाओ’ शामिल हैं। एक्ट्रेस के भाई कृष्णा अभिषेक फिलहाल द कपिल शर्मा शो में सपना बनकर लोगों का फुल एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।

Bigg Boss Bulletin Day 1: घर में आते ही भिड़े दो कंटेस्टेंट, पंजाब की कैटरीना कैफ पर फिदा हुए सलमान खान

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।