Video: मंडप तक डांस करते पहुंची रुबीना दिलैक, जल्द बनेंगी अभिनव शुक्ला की दुल्हन

रुबीना दिलैक की शादी से देखिये फोटो और वीडियो, शिमला में हो रही है प्राइवेट शादी

रुबीना दिलैक की शादी से देखिये फोटो और वीडियो, शिमला में हो रही है प्राइवेट शादी

टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास’ में किन्नर बहू का किरदार निभा रहीं रुबीना दिलाइक और एक्टर अभिनव शुक्ला आज दी करने जा रहे हैं| आपको बता दें उनकी शादी से पहले रुबीना की मेहंदी सेरेमनी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नज़र आ रही हैं| हमने आपको पहले ही बताया था कि रुबीना और अभिनव की शादी के सभी फंक्शन शिमला में उनके दोस्तों और करीबियों के बीच में हो रही है| बताते चले कि दोनों का रिलेशनशिप 4 सालों का है|

रुबीना-अभिनव ने अपनी शादी से मीडिया को दूर रखने का ही फैसला किया है| दोनों की शादी के जगह की बात करें तो ये शिमला के फेमस वुडविल पैलेस में होने जा रही है| इस जगह पर 3 इडियट्स और ब्लैक जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है|

रुबीना ने अपनी शादी के प्राइवेट होने पर कहा था, “हमारे ज्यादातर रिलेटिव्स शिमला में ही रहते हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन मुंबई और लुधियाना में होंगे, जो अभिनव का होम टाउन है। शादी में ज्यादा रीति-रिवाजों को फॉलो नहीं किया जाएगा।”

वहीँ अभिनव ने शादी के बारे में बताते हुए के जुड़े एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं शादी जरूर कर रहा हूं, लेकिन में घोड़ी नहीं चढ़ूंगा। क्योंकि मैं नहीं चाहता कि अपनी शादी वाले दिन मैं किसी जानवर को कष्ट दूं।

आपको बता दें रुबीना ने ‘छोटी बहू’ और इसके सीक्वल में मुख्य भूमिका निभाई थी| लोगों द्वारा उनका ये किरदार बहुत ही पसंद किया गया था| यही नहीं बल्कि इसके अलावा, उन्हें ‘सास बिना ससुराल’ (2012), ‘पुनर्विवाह’ (2013), ‘देवों के देव…महादेव'(2013-14) और ‘जीनी और जूजू’ (2013-14) जैसे सीरियल्स में एक्टिंग करते हुए देखा गया था|

रही बात अभिनव की तो ना सिर्फ वो टीवी सीरियल में बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुके हैं| सीरियल्स की बात करें तो उन्होंने ‘जाने क्या बात हुई’, ‘छोटी बहू’, ‘गीत’, ‘हिटलर दीदी’, ‘दिया और बाती हम’ जैसे शोज में काम किया है| यही नहीं बल्कि बॉलीवुड में उन्हें ‘जय हो’, ‘रोर’ और ‘अक्सर-2’ में एक्टिंग करते हुए देखा गया है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।