Yeh Hai Mohabbatein: अभिषेक मलिक सीरियल को कहेंगे अलविदा, दीपिका ककर के साथ जल्द आएंगे नजर

सीरियल ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) को एक्टर अभिषेक मलिक(Abhishek Malik) अलविदा कहने वाले हैं। एक्टर का किरदार रोहन (Rohan) अंत बेहद ही दर्दनाक तरीके से होगा। जानिए एक्टर का क्या कहना है इसके बारे में।

ये है मोहब्बतें को अलुविदा कहेंगे अभिषेक मलिक ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

ये है मोहब्बतें सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल के अंदर रोहन (अभिषेक मलिक) रमन (करण पटेल), मणि (सुमीत सचदेव) और उसके भाई करण (निखिल चड्ढा) को बचाने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर देगा। ऐसे में रोहन की मौत के बाद आलिया (कृष्णा मुखर्जी) के साथ उनकी प्रेम कहानी का अंत हो जाएगा। इस बात की जानकारी एक्टर अभिषेक मलिक ने खुद दी है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक्टर अभिषेक मलिक अपने किरदार के अंत के बारे में बताया। एक्टर ने कहा कि हर अच्छी चीज का अंत हो जाता है। मेरा ये है मोहब्बतें सीरियल के साथ बेहद ही खूबसूरत लगाव था।लीड रोल करने के बाद भी मैं इस सीरियल में कैमियो करने के लिए एक्साइटेड था। यह अबतक का सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सीरियल में से एक है। मैं वास्तव में भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैं इस जर्नी का हिस्सा रहा।

एक्टर अभिषेक ने अपनी बात में कहा, “जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे करियर के सबसे अच्छे हिस्से में से एक हैं। सीरियल में हर कलाकार अद्भुत और बहुत प्यार करने वाले हैं। मैं वास्तव में टीम की पोजिटिविटी को याद करूंगा। हर दिन सेट पर एक पार्टी की तरह होता था। यहां मैंने कुछ लंबे समय तक चलने वाले कुछ रिश्तें भी यहां बनाए हैं। ऐसे में ये हैं मोहब्बतें को अलिवदा कहने पर मैं सीरियल और उससे जुड़े कलाकारों की सफलता की कामना करता हूं।

वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर अभिषेक मलिक बिग बॉस फेम दीपिका ककर -करण वी ग्रोवर के साथ कहां हम कहां तुम में नजर आएंगे। इसको लेकर एक्टर ने कहा कि उनका रोल बेहद ही दिलचस्प है, लेकिन फिलहाल वो इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकते हैं।

यहां देखिए ये है मोहब्बतें से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।