एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बाद जिस टीवी कलाकार को कांग्रेस पार्टी अपने साथ लाना चाहती हैं, वो हैं टीवी की दुनिया में राम का किरदार निभा चुकें अरुण गोविल। जी हैं, अरुण गोविल को लोकसभा चुनाव में इंदौर की सीट के लिए खड़ा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय के करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि अरुण गोविल के नाम पर इंदौर सीट के लिए विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि अरुण गोविल हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी के नजदीक रहे हैं।
15 साल बाद मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाने के बाद कांग्रेस का पूरा ध्यान इस वक्त लोकसभा चुनाव पर है। वह इस चुनाव के अंदर 20 से ज्यादा सीट को अपना टारगेट मानकर चल रही हैं। ऐसे में वो विधानसभा चुनाव का फायदा उठाकर बीजेपी को हराने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, भोपाल और इंदौर दो ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जिन्हें बीजेपी के अभेद्य किले के रूप में माना जाता है, जहां आज तक कांग्रेस 30 साल से अपनी सत्ता कायम कर पाने में असफल रही हैं। ऐसे में वो चाहती है कि इस बार वो बीजेपी को बुरी तरह से हराए।
ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि 80 के दशक के रामायण शो से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अरुण गोविल इस बार उनके लिए इंदौर पर एक गैमचेंजर बने। ऐसे में अरुण यदि कांग्रेस टिकट के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इंदौर के लिए जिन बाकी के नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और पार्टी नेता सत्यनारायण पटेल, पंकज सांगवी और अर्चना जायसवाल शामिल हैं। पटवारी को सबसे आगे कहा जाता है, इसके बाद सांगवी आती हैं जिन्होंने 2013 में इंदौर -5 सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन 11,000 मतों से भाजपा से हार गए।
यहां देखिए अरुण गोविल से जुड़े पोस्ट
राम के किरदार में अरुण गोविल
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…