कीकू शारदा ने कही कपिल शर्मा और इरफान खान को लेकर ये बड़ी बात, शेयर किया दोनों के साथ काम करने का अनुभव

एक्टर कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लेकर कहा कि वह बेहद ही प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) को लेकर अभी अपनी बात कही।ष

कीकू शारदा ने की कपिल शर्मा और इरफान खान की तारीफ (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाले कॉमेडियन कीकु शारदा (Kiku Sharda) ने कपिल शर्मा और अग्रेंजी मीडियम (Angrezi Medium) में काम करने के अपने अनुभव को हाल ही में शेयर किया। कपिल शर्मा (kapil Sharma) के साथ काम करते हुए कीकू शारदा को छह साल पूरे होने जा रहे हैं। अपने करियर में उन्होंने कई डेली सोप में काम किया है। इसके बावजूद कपिल के साथ काम करने के दौरान उन्होंने सबसे अच्छी बात यह लगी कि उन्होंने बहुत कुछ कपिल से सीखा।

एक्टर कीकू शारदा (Kiku Sharda Comdey) ने कपिल शर्मा को लेकर कहा कि वह बेहद ही प्रतिभाशाली है और सभी को सेट पर शूटिंग के वक्त काफी मजा आता है। एक्टर ने बताया कि दर्शको की ओर से शो को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला है। साथ ही शो से सलमान खान का नाम जुड़ने से उसकी शान और बढ़ गई है। उन्होंने राइटर की भी जमकर तारीफ की।

इतना ही नहीं एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि असल जिंदगी में वह अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं। वहीं, जब उनसे कपिल शर्मा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह का इंसान नहीं देखा है। कपिल एक ऐसे इंसान हैं जो इंसान की भावनाओं को समझते हैं और उनके हंसाते हैं। वह इन दिनों चीजों में शानदार बेलेंस बनकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा कैसे दर्शकों को शो में शामिल करते हैं और उनके साथ दोस्ताना बर्ताव करत हैं। एक्टर इरफान खान के साथ जल्द ही अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आने वाले एक्टर कीकू शारदा ने अपनी बात में कहा कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी है और उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है। साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा।

यहां देखिए कीकू शारदा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।