‘द एंग्री बर्ड्स 2’ में सुनाई देंगे द कपिल शर्मा शो के कलाकार, कीकू शारदा-अर्चना पूरन सिंह भी देंगे अपनी आवाज

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) भी द एंग्री बर्ड्स 2 (The Angry Birds 2) का हिस्सा है। जानिए कौन सा किरदार निभाने वाले हैं द कपिल शर्मा शो के ये कलाकार।

द एंग्री बर्ड्स फिल्म में आवाज देंगे कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब द कपिल शर्मा शो के दो बड़े स्टार्स द एंग्री बर्ड्स 2 ( The Angry Birds 2) फिल्म का हिस्सा होंगे। यहां हम बात करें रहे हैं शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) की। जोकि फिल्म एनर्गी बर्ड के हिंदी वर्जन में अपनी-अपनी आवाज देते हुए नजर आएंगे। जहां एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी आवाज जेटा (Zeta) के किरदार को देती हुईं नजर आएंगी। वहीं, कीकू शारदा अपनी दमदार आवाज लिनॉर्ड (Leonard) को देने वाले हैं।

इससे पहले जैसे की हम आपको बता चुके हैं कि द एंग्री बर्ड्स 2 ( The Angry Birds 2 Movies) के हिंदी वर्जन में रेड के किरदार को अपनी आवाज कोई और नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा देंगे। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के जरिए दी थी। वीडियो में वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आएं। यानी इस बार द एंग्री बर्ड्स में चलेगा द कपिल शर्मा शो के कलाकारों की आवाज का जादू। क्या आप सभी है इस चीज  के लिए तैयार हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

यहां देखिए कीकू शारदा ने कैसे बताया कि वो भी है फिल्म का हिस्सा

आपको बताते चलें कि द एंग्री बर्ड्स फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। द एंग्री बर्ड्स फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्ममेकर्स ने भारतीय दर्शकों की मांग को समझते हुए दूसरे पार्ट में फिल्म के लीड किरदार रेड की डबिंग के लिए कपिल शर्मा को चुना है। द एंग्री बर्ड्स मूवी 2 फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इससे पहले भी कई बॉलीवुड और टीवी के कलाकार रह चुके हैं जिन्होंने अपनी आवाज कई एनिमेटेड फिल्मों में दी है।

यहां देखिए कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।