तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं होगी दिशा वकानी की एंट्री, पति ने जताई परेशानी

पिछले साल मां बनने के बाद दिशा वकानी ने कुछ समय के लिए टीवी की दुनिया से ब्रेक ले लिया था...

सब टीवी के फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी अब आपको शो में नजर नहीं आएंगी। पिछले साल मां बनने के बाद दिशा वकानी ने कुछ समय के लिए टीवी की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। अब ऐसी खबर आ रही है कि दिशा के वापस सीरियल में वापस आने के निर्णय से उनके पति बिल्कुल भी खुश नहीं है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि दिशा सीरियल में वापसी नहीं आएंगी।

सूत्रों की मानें मुताबिक दिशा वकानी सीरियल में वापस आना चाहती है। यहां तक उन्होंने अपने एंट्री प्रोमो भी शूट कर लिया है लेकिन उनके पति अब उनकी वापसी से खुश नहीं हैं। वो चाहते है कि दिशा अपने बच्चे की परवरिश पर पहले ध्यान दें न की सीरियल में वापसी करें। उनका मानना है कि एक बार यदि दिशा ने सीरियल में वापसी कर ली तो वो ज्यादा वक्त अपने बच्चे को नहीं दे पाएंगी।

देखें दिशा वकानी की तस्वीर…

इससे पहले, शो के निर्माता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि, ‘शूटिंग की स्थिति कठिन है और चूंकि दिशा का बच्चा अभी भी बहुत छोटा है, उसे उसकी जरूरत है। हमने अभी तक उसकी वापसी के बारे में चर्चा नहीं की है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर दिशा पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।’

दिशा का जन्म 17 सितंबर, 1978 को अहमदाबाद में हुआ। स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक रहा. उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। दिशा 2008 से लगातार ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में काम कर रही हैं। इसके अलावा वे ‘खिचड़ी (2004)’ और इंस्टेंट ‘खिचड़ी (2005)’ में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी के साथ-साथ दिशा ‘कमसिन: द अनटच्ड (1997)’, ‘फूल और आग (1999)’, ‘देवदास (2002)’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)’, ‘सी कंपनी (2008)’ और ‘जोधा अकबर (2008)’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन ने छोड़ा शो, वजह देंखे |

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।