नागिन फेम अदा खान पहुंची हॉस्पिटल, खराब सेहत के चलते सेट पर ही करने लगी थी उल्टियां

अदा खान ने पालमपुर एक्सप्रेस नाम के  एक सीरियल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही वह बहने और पिया बसंती रे जैसे सीरियल से लोगों के बीच फेमस हुई थी। साथ ही उन्होंने नागिन में भी काम किया था।

 

कलर्स के सीरियल विष या अमृत में नजर आ रही एक्ट्रेस अदा खान को तबीयत खराब होने के चलते हॉस्पिटल ले जाया गया था। टाइट शेड्यूल और लगातार काम का असर उनकी सेहत पर उल्टा पड़ा गया। ऐसे में कमजोरी के चलते उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि अदा खान की कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने काम करना नहीं रोका, जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा। फिलहाल प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है।

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक अदा खान की तबीयत ठीक नहीं हैं। आज सुबह जब वो शूटिंग करने के लिए सेट पर पहुंची थी तब भी उनकी तबीयत काफी खराब थी, जिसके चलते उन्हें घर वापस जाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक अदा खान का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में हैं और उन्हें शूटिंग के लिए नायगांव जाना पड़ता हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम ढाई घंटे का सफर  तय करना पड़ता है। आज भी रोजना की तरह जब अदा खान सेट पर पहुंची तो उनकी सेहत खराब हो गई।
रिपोर्ट की माने तो खराब सेहत के बावजूद भी अदा खान काम करने के लिए सेट पर पहुंच गई। सेट पर पहुंचते ही वह उल्टी करने लगी तब जाकर उन्हें आराम करने की सलाह दी गई।

अदा खान ने पालमपुर एक्सप्रेस नाम के  एक सीरियल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही वह बहने और पिया बसंती रे जैसे सीरियल से लोगों के बीच फेमस हुई थी। कलर्स टीवी के फेमस सीरियल नागिन में उन्होंने शेषा नाम का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। इसके बाद, उन्होंने परदेस में है मेरा दिल में भी एक्टिंग की। फिलहाल अदा खान सीरियल विष अमृत में एक विष कन्या का किरदार निभा रही हैं। काल्पनिक शो के अलावा, उन्होंने कई रियलिटी शो में भी  काम किया है।

यहां देखिए अदा खान की तस्वीरें

जिस सीरियल में अदा खान काम कर रही है उसकी झलक

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।