टीवी की क्वीन कहे जाने वाली एकता कपूर जल्द एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और मोना सिंह (Mona Singh) पॉलोमी घोष (Palomi Ghosh) और निधि सिंह के साथ एक नई वेब सीरीज मिशन ओवर मार्स (M.O.M.) (Mission Over Mars) लेकर आने वाली है। भारत के ऐतिहासिक मिशन के पीछे की प्रेरणादायक कहानी MOM और नारीवाद की शक्ति पर बनी ये वेब सीरीज मिशन ओवर मार्स (एम-ओ-एम), चार महिलाओं की एक अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाता है, जिसका टीजर OTT प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी पर हाल ही में जारी किया गया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल के आने के बाद अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी इस वेब सीरीज का प्रसारण करने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करने का फैसला किया, ताकि दर्शकों को मिशन मंगल को देखने का पर्याप्त समय मिले। अपनी बात को जारी रखते हुए एकता ने कहा कि “मैं इसे मंगलवार को लॉन्च करना चाहती थी। लेकिन यह समय अभी ठीक नहीं है। मैं कम से कम एक वीक का इंतजार करना चाहती हूं। वहीं आगे उन्होंने कहा जब मैंने पहली बार ISRO के बारे में पढ़ा, तो मुझे यकीन नहीं हुआ। फिर मैंने उन चार महिलाओं की डॉक्यूमेंट्री देखी। मुझे इतना गर्व महसूस हो रहा था कि मैंने इसरो को लिखना शुरू कर दिया। अब इस शो को आने से पहले हमें निश्चित गोपनीयता बनाए रखनी हैं। फिलहाल के लिए मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।
आगे वह कहती हैं कि इस तरह की कहानियों को देखने के बाद प्रत्येक भारतीय के अंदर गर्व की भावना जागृत होती है। इस उपलब्धि पर मुझे ही नहीं बल्कि 1.3 बिलियन भारतीय को गर्व है। वहीं एकता कपूर से जब पूछा गया कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा की सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि पूरे भारत में ‘एक देश, एक कानून’ की नीति होनी चाहिए। एकता की वेब सीरीज ‘हक से’ जम्मू एवं कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है।
ये भी पढ़ें: टीवी की दुनिया में बेस्ट फ्रेंड्स कही जाने वाली एकता कपूर और मोना सिंह के रिश्तों में आई दरार, ये रहा सबूत!
क्यों होते हैं एकता कपूर के शो हिट,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…