गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं वह क्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वह अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद हर कोई उनकी खिंचाई कर रहे हैं.बीते दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर ऐसा किया जाए तो भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार आ जाएगा.
केजरीवाल के बाद अब एक्टर गजेंद्र चौहान
दरअसल, अब केजरीवाल के बाद अब एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी ऐसी ही एक मांग की है.गजेंद्र चौहान ने ट्विटर पर लिखा,”अगर नोट पर तस्वीर बदलनी ही है तो एक तरफ तिरंगा और दूसरी तरफ प्रभु श्री राम की तस्वीर होनी चाहिए,जो हम सब के आदर्श है.जय श्री राम,जय श्री राम!” वही अब इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. ये भी पढ़े: 10 साल बाद रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की बड़े पर्दे पर जमेगी केमिस्ट्री, अपनी अपकमिंग फिल्म का किया ऐलान!
अगर नोट पर तस्वीर बदलनी ही है तो एक तरफ तिरंगा और दूसरी तरफ प्रभु श्री राम की तस्वीर होनी चाहिए, जो हम सब के आदर्श है।
जय श्री राम, जय श्री राम— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) October 27, 2022
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
एक ने लिखा- कोई एक बात बताएगा कि हिंदू धर्म में हम हर बार प्रभु राम का नाम लेकर क्यों लड़ते हैं. कृष्ण भगवान, विष्णु, ब्रह्मा, इंद्र देव कितने सारे हैं. वो सब भी हमारे रक्षक हैं.” दूसरे ने लिखा ”बड़े भाई क्यों दोनों को बदनाम कर रहे हैं. एक मान है तो दूसरा जान है. नोट का डिजाइन करने वाले आपको मूर्ख समझ में आते हैं क्या? वह बहुत बड़े दूरदर्शी थे. उन्हें पता था ये कल नाचने वालों के सामने उड़ाए जाएंगे. आप चाहते हैं कि आपकी निष्ठा किसी के पैरों से रौंदी जाए तो ये आपको मुबारक.”यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा के जज करण जौहर से लिया पंगा! कहा- आखिर आपको क्या चाहिए?
फिल्ममेकर अशोक पंडित भी किया रियेक्ट
बता दें इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर ये मांग भाजपा द्वारा की जाती तो सब लोग पीछे पड़ जाते कि ये लोग हिंदू राज बनाने के चक्कर में हैं. सारी पॉलिटिकल पार्टी हाथ धोकर पीछे पड़ जाती. लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस बयान का कोई खंडन नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि करेंसी को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. ये करेंसी देश की है.
ये भी पढ़े: Rishi Sunak: ऋषि सुनक के पीएम बनने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ऐसे जाहिर की अपनी खुशी, ब्रिटेन पर कसा तंज!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: