कॉमेडी की दुनिया से एक बार फिर दुखद भरी खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन पराग कंसारा (Parag Kansara) का निधन हो चुका हैं. इस बात की जानकारी कॉमेडियन सुनील पाल ने दी हैं. सुनील पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर पराग के निधन की दुखद खबर फैंस के साथ शेयर की हैं.
सुनील पाल ने दी जानकारी
सुनील पाल ने वीडियो में कहा, कॉमेडी की दुनिया से एक और दिल दहलाने वाली खबर आई हैं. हमारे लाफ्टर चैलेंज के छंठवें साथी पराग कंसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो हर बात को उल्टा सोच बोलकर हमें खूब हंसाते थे. पराग (Parag Kansara) भाई अब दुनिया में नहीं हैं. क्या हो रहा है ये. सुनील पाल ने आगे कहा, कॉमेडी की दुनिया को पता नहीं किसकी नजर लग गई है. जो लोग सबको हंसाते हैं उनके और उनके परिवार के साथ ऐसा क्यों हो रहा है. एक से बढ़कर एक कॉमेडी के पिल्लर हमसे दूर जा रहे हैं.यह भी पढ़ें: Throwback: अमिताभ बच्चन के साथ कुली के सेट पर हुए बड़े हादसे की वजह से पुनीत इस्सर को हुआ था भारी नुकसान, छिन गई थी कई फिल्में
https://www.instagram.com/p/CjUgenQobEt/
कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव जी को हमने खोया
सुनील पाल ने वीडियो में कहा- कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव जी को हमने खोया. उनका सदमा अब भी है. हमें यकीन नहीं होता. लोग उनकी बातें याद करके हंसते हैं, लेकिन फिजिकली वो हमारे बीच नहीं हैं. उनसे पहले भाबीजी घर पर हैं के दीपेश भान, बहुत कम उम्र में लोगों को हंसाते-हंसाते लोगों को रुला गए. अभी चार दिन पहले मेरे अच्छे दोस्त और कॉमेडियन जीतू गुप्ता के सुपुत्र का निधन हुआ था. कुछ दिन पहले हास्य कवि अशोक सुंदरानी जी चल बसे, अंनंत श्री जी चल बसे. कॉमेडी जगत में बहुत नुकसान हो रहा है.यह भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: ऋचा-अली की वेडिंग रिस्पेशन पर पहुंचे सितारें, दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल
ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो से मिली पहचान
बता दें पराग कंसारा (Parag Kansara) ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में पराग जीत तो नहीं थे लेकिन उन्हें इस शो से देशभर में खूब पसंद किया गया था. इसके बाद पराग कॉमेडी का किंग शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt: आलिया भट्ट के बेबी शॉवर की तस्वीर आई सामने, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: