SHOCKING! सृष्टि रोड़े के बाद क्या दीपिका ककर होंगी बाहर? जानें कौन-कौन हैं NOMINATED

Bigg Boss 12 Nomination Task: Dipika Kakar संग Deepak Thakur, Jasleen Matharu और ये घरवाला हुआ NOMINATE

Bigg Boss 12 Nomination Task: Dipika Kakar संग Deepak Thakur, Jasleen Matharu और ये घरवाला हुआ NOMINATE

नॉमिनेशन की बात आती है जहाँ बिग बॉस बताते हैं कि घरवालों को LOC कार्य करना होगा और सप्ताह के लिए नॉमिनेशन टास्क की शुरुआत हुई| बिग बॉस ने घरवालों को दो टीम में बाँट दिया| पहली टीम में रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन थे और दूसरी टीम में रोहित, करणवीर, श्रीसंत और सोमी| इस टास्क को जो टीम जीतेगी वो इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सुरक्षित हो जायेगी वहीँ जो टीम हारेगी वो सीधा नॉमिनेशन में जायेगी| कौनसी टीम सुरक्षित होगी और कौन सी टीम नॉमिनेट होगी इसका पूरा निर्णय सुरभि का होगा| यह कार्य ऐसा है जहां सुरभी को प्रत्येक विस्फोट के बाद नामांकित करने के लिए एक प्रतियोगी के बंक को उड़ाना होता है। और जो भी वह चुनती है, वह अगले हफ्ते के नामांकन में जाएगी। इस प्रक्रिया में लाइन ऑफ़ कंट्रोल बनाई गयी है| जहाँ पर टीम का बंकर होगा| आवाज़ आने पर सुरभि जिस टीम का बंकर ब्लास्ट करेंगी वो नॉमिनेट हो जाएगा| मेघा पहले से ही नॉमिनेटेड हैं इसलिये  वो इस टास्क में हिस्सा नहीं लेंगी|

सुरभी पहले जसलीन के बंकर को रोहित और रोमिल के बंकरों के साथ उड़ाती है। और फिर, वह सोमी के बंकर को उड़ा कर उन्हें नॉमिनेट कर देती हैं| और बाद में जसलीन, रोमिल, दीपिका, दीपक और मेघा इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं|

इस बीच, रोमिल सोमी के लिए सॉरी नोट लिखते हैं| बाद में उसे फाड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी को उनकी भावनाओं की परवाह नहीं है। सोमी बहुत अपसेट होती हैं और सुरभि दीपक से कहती हैं कि वो जाकर उनसे बात कर लें|  तभी रोमिल आकर सोमी से माफ़ी मांगते हैं लेकिन सोमी कह देती हैं कि अब वो उनकी लाइफ में एक्सिस्ट नहीं करते है|

सुरभि दीपक को चिढ़ाती हैं कि वह सोमी के लिए टेंशन क्यों ले रहा है? तब उन्होंने दीपिका और रोमिल को फेक कहा और बताया कि उन्हें बहुत ही गुस्सा आ रहा है| वहीँ दीपिका बात करती हैं कि कैसे सुरभि को की रिस्पेक्ट नहीं है|

वैसे आपको क्या लगता है की इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा? नीचे कमेंट्स में बताइये|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।