अक्षय कुमार है अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के ‘राखी भाई’; एक्ट्रेस से 20 साल पुराने किस्से का किया खुलासा …

भाई-बहन के प्यार पर आधारित फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'रविवार विद स्टार परिवार' शो में पहुंचे थे. जहां 'अनुपमा' यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्षय को राखी बांधती नजर आई. रूपाली ने अक्षय (Akshay Kumar) को 'राखी भाई' कहा.

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी भाई- बहन के प्यार पर आधारित फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन में बिजी हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय की चार बहनें हैं. जिनकी शादी का जिम्मा फिल्म में अक्षय उठाते है. वहीं अपने फिल्म के प्रमोशन के बीच अक्षय (Akshay Kumar) ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से राखी बंधवाते नजर आए.

राखी बांधती अनुपमा :

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म के प्रोमोटिन के सिलसिले में ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के अपकमिंग एपिसोड में पहुंचे. जहां अक्षय (Akshay Kumar) ने रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से राखी बंधवाई. यह शो इस रविवार को रात 8 बजे, स्टारप्लस और डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.

https://www.instagram.com/tv/ChCgPKYgVyS/?utm_source=ig_web_copy_link

पहली बात हुई मुलाकात :

इस शो के दौरान ‘अनुपमा’ फेम स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपना ‘राखी भाई’ कहती हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और खुद के बारे में बात करते हुए रूपाली ने बताया कि, ‘अक्षय और मैं बहुत पहले से जानते हैं एक दूसरे को. वह मेरे राखी-भाई हैं. हमने कुछ समय के लिए संपर्क खो दिया जब वह इतने बड़े व्यक्तित्व बन गए. कुछ समय बाद यह थोड़ा अजीब हो जाता है.’ वही रुपाली (Rupali Ganguly) ने अक्षय से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ 1992 में  मैंने उन्हें ‘राखी’ बांधना शुरू किया था, और 2022 में मुझे उन्हें फिर से देखने और एक और ‘राखी’ बांधने का मौका मिला, इस शो के लिए धन्यवाद.’

‘कुंडली भाग्य’ एक्टर धीरज धूपर और विनी अरोड़ा के घर गुंजी किलकारी, बेटे ने लिया जन्म

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.