सोनी (Sony TV) चैनल पर आज रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 (Kaun Banega Crorepati 11) शुरु होने वाला है। एक बार फिर सवाल-जवाब के सिलसिलों के बीच लोगों की उम्मीद और विश्वास देखने को मिलेगा। इस बार के सीजन में क्या नया होने वाला है और कौन इसका पहला कंटेस्टेंट बनेगा चलिए हम आपको बताते हैं। कौन बनेगा करोड़पति 11 की पहली कंटेस्टेंट चित्रलेखा बनने वाली हैं, जोकि शो के होस्ट और एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हॉट सीट पर बैठेंगी। शो में वह 12 वें प्रश्न तक पहुंच जाएंगी, जोकि 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए होगा।
दरअसल केबीसी (KBC 11) लाइव इन नाम की एक वेबसाइट पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का एक छोटो सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट डॉ. चित्ररेखा राठौर बनेंगी। चित्ररेखा राठौर रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में आयुर्वेद की रेसीडेंस डॉक्टर हैं। वीडियो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन चित्रलेखा को हॉट सीट पर खेलने के लिए बुलाते नजर आते हैं। अपना नाम सुनते ही वह खुशी के मारे झूम उठती हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन चित्रलेखा और उनकी पति के साथ हंसी मजाक भी करते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि शो में अमिताभ बच्चन चित्रलेखा के सामने 12 प्रश्न रखते हैं, जोकि 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए होता है।
कौन बनेगा करोड़पति 11 में काफी कुछ है नया
कौन बनेगा करोड़पति में इस बार टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल होगा। शो में एक रोबो कैम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसको बगी कैमरा नाम दिया गया है। यह कैमरा शो के कंटेस्टेंट, ऑडियंस और होस्ट अमिताभ बच्चन के ड्रैमेटिक शॉट्स लेने का काम करेगा। शो में इस बार फिर से फ्लिप लाइफलाइन का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है। खेल के शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट को उनके इंटरेस्ट के मुताबिक 10 विषयों में किसी एक को चुनना होगा।
अगर कंटेस्टेंट फ्लिप लाइफलाइन का इस्तेमाल करता है तो चुने हुए सब्जेक्ट से ही उसके सामने सवाल पेश किया जाएगा। गेम शो में 50-50, आस्क द एक्सपर्ट और ऑडियंस पोल लाइफलाइन भी रहेंगी।
यहां देखिए अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ वीडियो…