Kaun Banega Crorepati 14: छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (KBC 14) में एक बार फिर वो ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब किसी कंटेस्टेंट ने सबसे बड़े सवाल यानी 7.5 करोड़ रुपये के लिए गेम खेला. दिल्ली के रहने वाले शाश्वत गोयल ने सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया. 1 करोड़ रुपये का सही जवाब देकर करोड़पति बन गए लेकिन उनकी ये ख़ुशी कुछ ही पलों के लिए थी.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी (KBC) में शाश्वत गोयल ने जब 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया उसके बाद सभी के मन में एक ही सवाल था कि क्या अब शाश्वत सबसे बड़े सवाल यानी 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे. शाश्वत अपने पूरे गेम में कॉन्फिडेंट नजर आए. उन्होंने 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब दिया, लेकिन अफसोस उनका ये जवाब गलत निकला.
यह भी पढ़ें: BB16: घर में शुरू हुआ संग्राम, अर्चना ने सौंदर्या को कहा ‘2 कौड़ी की औरत’; सृजिता-गोरी में चले शब्दों के बाण
शो में शाश्वत गोयल करोड़पति बनने से चूक गए. उन्हें गेम में लास्ट में सिर्फ 75 लाख रुपये ही मिले. शाश्वत ने भले ही 7.5 करोड़ का गलत जवाब दिया, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा गेम खेला. अमिताभ बच्चन भी उनसे गेम से काफी इंप्रेस हुए.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट पर लगे गंदे इल्जाम पर आया स्टार्स का रिएक्शन, जनता के बाद इन हसीनाओं ने भी दिया साथ
बता दें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शाश्वत गोयल कंपैनियन के रूप में अपने साथ किसी को भी नहीं लाए थे. उन्होंने ऑडियंस में अपने कंपैनियन की सीट को खाली ही रखा था. इसको लेकर शाश्वत ने बताया कि जब केबीसी (KBC) शो शुरू हुआ था, तब वो अपने परिवार के साथ इसे रोज देखते थे. उस दौरान उनकी मां कहती थी कि उनका सपना है कि शाश्वत भी हॉट सीट पर बैठें. लेकिन कोरोना लहर में उनका निधन हो गया.
शाश्वत ने बताया कि वो अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए केबीसी में आना चाहते थे. अपनी मां के लिए वो ये शो करना चाहते थे, लेकिन अब उनकी मां अपने बेटे को हॉट सीट पर बैठा देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Omg! क्या उर्वशी रौतेला ने कर ली है शादी? माथे पर सिंदूर लगाए संस्कारी बहू की तरह आई नजर!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: