Kaun Banega Crorepati 11: अमिताभ बच्चन ने शुरू किया सवालों का सिलसिला, पहले कंटेस्टेंट ने जीते इतने लाख

सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो की ग्रैंड ऑपनिंग पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'विश्वास पे अड़े रहो' वाले मूलमंत्र के साथ की। वहीं 11वें सीजन के पहले कंटेस्टंट के रूप में गुजरात के अनिल रमेशभाई आए।

  |     |     |     |   Updated 
Kaun Banega Crorepati 11: अमिताभ बच्चन ने शुरू किया सवालों का सिलसिला, पहले कंटेस्टेंट ने जीते इतने लाख
कौन बनेगा करोड़पति 11 के मंच से बिग-बी उर्फ अमिताभ बच्चन (फोटो-सोशल मीडिया)

सोनी टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 11) एक वार फिर अपने 11वें सीजन के साथ शानदार वापिसी कर चुका है। शो को एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हुए नजर आए। वहीं आपको बता दें की अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति से पिछले 19 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 में पहली बार इस शो को लांच किया गया था। बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने इसी शो के टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तब से आज तक यह शो देश का सबसे हिट शो की लिस्ट में शामिल हो गया।

बिग बी इस शो को 10वीं बार होस्ट कर रहे हैं। केवल केबीसी (KBC 3) को बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके अलावा सारे सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया हैं। अमेरिकन शो पर आधारित कौन बनना चाहता है करोड़पति? यानि केबीसी, अपने पहले दिन काफी हिट रहा। वहीं इस बार की प्राइज मनी 7 करोड़ रुपए रखी गई, यह शो हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी रात 9 बजे दिखाया जाएगा।  ऐसे में चलिए जानते हैं कि केबीसी के 11वें संस्करण में पहले दिन क्या कुछ खास रहा….

हाल ही में एक प्रेस इवेंट में अमिताभ बच्चन ने कहा कि शो को होस्ट करने का उनका निर्णय अचानक में लिया गया एक फैसला था। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक संयोग है कि चैनल इस विचार के बारे में आया और ये शो शुरू किया। परिस्थितियां ऐसी थीं कि सभी को लगा कि मुझे वहां नहीं जाना चाहिए (टीवी पर) खासकर मेरे घर के लोगों को। लेकिन मुझे लगा कि यह सबसे थोड़ा हटकर कुछ नया होगा।

आपको बताते चलें कि सीजन के पहले एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने एक खूबसूरत कविता विश्वास पे अड़े रहो’ के साथ की और इसके बाद शो के 10 कंटेस्टेंट का परिचय करवाया। जिसमें गुजरात के रहने वाले अनिल रमेशभाई जीवनाणी ने शो में बतौर फर्स्ट कंटेस्टेंट बनकर हॉट सीट पर बैठे। वहीं एक बार फिर इस सीजन में भी घर पर मौजूद दर्शक शो में भाग ले सकेंगे, ऐसा करने के लिए, उन्हें SonyLIV ऐप डाउनलोड करना होगा और निर्देशों का पालन करके कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के साथ घर बैठ के विजेता बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के पोस्टर हुए लॉन्च, तस्वीरों में देखिए अमिताभ बच्चन सहित इन स्टार्स के फर्स्ट लुक

जब पाकिस्तान कि गंदी हरकत का शिकार हुए अमिताभ बच्चन…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply