होली 2019: अंगूरी भाभी ही नहीं बल्कि नागिन 3 के माहिर पर भी चढ़ा त्योहार का रंग, कुछ इस तरह जताई अपनी खुशी

। टीवी की अंगूरी भाभी से लेकर नागिन 3 की माहिर तक सभी ने अपनी-अपनी होली प्लानिंग जबरदस्त तरीके से कर ली है। साथ ही कई और बातों का भी जिक्र उन्होंने किया है, जिसमें टीवी के कलाकारों ने अपने पसंदीदा होली ट्रैवल डेस्टिनेशन का भी जिक्र किया।

कुछ इस तरह होली मनाएं आपके टीवी कलाकार (फोटो साभार -इंस्टाग्राम)

होली आने में महज कुछ ही दिन बाकी है। होली इस बार 21 मार्च को है, लेकिन अभी से ही इस त्योहार की धूम चारों और मची हुई है। इस त्योहार को मनाने में टीवी कई कलाकार भी बीच नहीं हट रहे हैं। टीवी की अंगूरी भाभी से लेकर नागिन 3 की माहिर तक सभी ने अपनी-अपनी होली प्लानिंग जबरदस्त तरीके से कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा होली ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में भी जिक्र किया है। आइए एक-एक करके बात करते हैं आपके फेवरेट स्टार के बारे में।

शुभांगी अत्रे

अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि मथुरा वृंदावन में मनाए जाने वाली फूलों की होली पूरे विश्वभर में फेमस है। यहां होली का त्योहार करीब एक हफ्ते तक सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान यदि आप वहां जाते है तो खाने पीने का आनंद आसानी से उठा सकते हैं।

पर्ल वी पूरी

वहीं, नागिन 3 में माहिर के किरदार से फेमस हुए पर्ल वी पूरी ने अपनी बात में कहा कि होली के कुछ हटकर रंग देखने हैं तो  पंजाब के आंनदपुर साहिब जाएं। यहां सिख अंदाज में बेहद ही जबरदस्त तरीके से होली मनाई जाती है। इसके साथ ही आपको कलाबाजी और करतब भी देखने को मिलेंगे।

महिका शर्मा

अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सु्र्खियों में रहने वाली महिका शर्मा ने होली को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में होली का त्योहार बेहद ही अलग तरीके से मनाया जाता है। आपको यदि घूमने फिरने और डांस गाने का शौक है तो आप यहां आ सकते हैं।

मनु पंजाबी

इसके साथ ही बिग बॉस 10 में नजर आईं एक्ट्रेस मनु पंजाबी ने होली को लेकर कहा कि यूपी के बरसाना देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। यहां कि लठ्ठमार होली का फेमस है और लोग इसका आनंद उठाते हैं। यहां होली तीन दिन तक खेली जाती है।

हैली शाह

एक्ट्रेस हैली शाह का कहना है कि होली यदि आप शाही अंदाज में मनाना चाहते है तो उदयपुर में आप जा सकते हैं। यहां होली शानदार तरीके से मनाई जाती है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।