Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale: अंकिता भट्टाचार्य ने अपने नाम किया ये खिताब, कैश प्राइज के साथ मिले ये गिफ्ट

पश्चिम बंगाल की अंकिता भट्टाचार्य (Ankita Bhattacharyya) जो हाल ही में सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) में नजर आ रही है। उन्होंने इस शानदार खिताब को अपने नाम कर लिया है। चमचमाती ट्रॉफी के साथ अंकिता को 2 लाख रुपये की राशि पुरस्कार में मिली है।

सा रे गा मा पा का खिताब जितने वाली अंकिता भट्टाचार्य (फोटो-इंस्टाग्राम)

बांग्ला टीवी का सबसे पॉपुलर रियल्टी शो में से एक सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) के लेटेस्ट सीजन को अपना विनर मिल गया है। जी हां सही सुना आपने, पश्चिम बंगाल के गोबरडांगा जिले की अंकिता भट्टाचार्य ने बीते रविवार को इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। शो के फाइनल में पांच खिलाड़ी को पछाड़ते हुए अंकिता ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सभी प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देने के बाद अंकिता भट्टाचार्य ने ट्रॉफी जीती। अपने पिछले सीजन की तरह इस सीजन ने भी दर्शकों के बीच मनोरंजन और प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के चुनाव का अवसर दिया।

विजेता की घोषणा करते ही अंकिता भट्टाचार्य को एक चमचमाती ट्रॉफी, 2 लाख रुपए और एक कार इनाम के तौर पर मिली है। वहीं सिंगधजीत भौमिक और गौरव सरकार को शो का उप विजेता घोषित किया गया, जबकि नोबेल और प्रीतम रॉय शो में तीसरे स्थान पर रहें।

अपनी खुशी को शेयर करते हुए शो की विनर अंकिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा की, “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गई हूं। दूसरे सभी प्रतियोगी भी काफी प्रतिभाशाली थे उनके बीच में से मेरा नाम टॉप पर आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। जब मेरे नाम की घोषणा की गई, तो मुझे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ, की मैं सच में जीत गई हूं।

आपको बता दें जैसे ही जिशु सेनगुप्ता ने अंकिता भट्टाचार्य का नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया वैसे ही अपना नाम सुनकर अंकिता फूट-फूट कर रोने लगी और खिताब जीतने के बाद काफी खुश दिखाई दी। वहीं शो के फाइनल में बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। इसी के साथ शो को संगीतकार शांतनु मोइत्रा और गायक मोनाली ठाकुर और श्रीकांत अचार्जी ने जज किया था।

ये भी पढ़ें: पहली बार पति शोएब इब्राहिम संग बाइक राइड पर निकली दीपिका कक्कड़, तस्वीरों में देखिए कपल का मस्ती भरा अंदाज

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।