फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के ट्रेलर में दिखा अंकिता लोखंडे का दमदार लुक, आंखों में दिखा देशप्रेम

कंगाना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म मार्णिकर्णिका (Manikarnika) का ट्रेलर (Trailer) मंगलवार दोपहर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में रानी लक्ष्मीबाई ( Rani Laxmibai) के किरदार में कंगाना बेहद ही शानदार तरीके से एक्शन करती हुई नजर आई हैं।

कंगाना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका (Manikarnika) का ट्रेलर (Trailer) मंगलवार दोपहर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में रानी लक्ष्मीबाई ( Rani Laxmibai) के किरदार में कंगाना बेहद ही शानदार तरीके से एक्शन करती हुई नजर आई हैं। वहीं, टीवी की बहु रहे चुकी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस ट्रेलर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हुई दिखाई दी है। भले ही ट्रेलर में उनकी थोड़ी से झलक देखने को मिली हो लेकिन उनकी आंखों में एक्टिंग का जूनून बेहतरीन तरीके से दिखा है। फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) झलकारी बाई का किरदार  इस फिल्म में निभा रही हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।

मणिकर्णिका के ट्रेलर में पहले तो अंकिता लोखंडे हंसती हुई नजर आ रही है। इसके बाद देश की ब्रिटिश सिपहियों द्वारा की गई हालत पर वो गुस्से से लाल होती हुई नजर आती है। वहीं, ट्रेलर की अगली झलक में मणिकर्णिका का साथ देते हुए अंकिता लोखंडे बेहद ही दमदार लुक के साथ चलती हुई नजर आ रही हैं। झांसी की रानी के जीवन पर बनी इस कहानी में कंगना ही रानी लक्ष्मीबाई यानि मणिकर्णिका का रोल निभा रहीं हैं। इस फिल्म में उनका साथ अंकिता लोखंडे दे रही हैं। ट्रेलर लॉन्चिंग के समय में अंकिता ने व्हाइट कलर और गोल्ड बोर्ड वाली साड़ी पहनी हुई हैं।

ट्रेलर लॉन्चिंग  के समय अंकिता लोखंडे ने कहा, मैं इस चीज को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी हूं। मैं इसके लिए कमल सर और कंगना दोनों का शुक्रिया करना चाहूंगी। मुझे इस फिल्म में जो कुछ भी करने को मिला मैंने उसमें अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की इसमें कंगना ने मेरी काफी मदद की।’ मार्णिकर्णिका फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2019 को सभी सिनेमाघरों पर आने वाली है।

यहां देखिए मर्णिकर्णिका का ट्रेलर…

यहां देखिए अंकिता लोखंडे से जुड़ा हुआ वीडियो…

ये है अंकिता लोखंडे का लुक…

ट्रेलर लॉन्चिंग में कुछ यूं दिखी अंकिता लोखंडे…

कंगना के साथ दिखी अंकिता लोखंडे…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

View Comments (1)