अंकिता लोखंडे के पडोसी को हुआ कोरोना, पूरी सोसाइटी को किया गया लॉकडाउन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुंबई (Mumbai) के मलाड इलाके में रहती है। कुछ महीने उनके पड़ोस में स्पेन से एक शक्श आये है। जब एयरपोर्ट पर जांच की गई तो उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। वे 15 दिन से सेल्फ-क्वारंटाइन में थे।

अंकिता लोखंडे की तस्वीर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी चारों तरफ फ़ैल गया है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 4000+ पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3666 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का कहर अब धीरे धीरे आपके गलियों में दस्तक दे रहा है। बता दें, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पड़ोस में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है। अंकिता के कम्प्लेक्सस को सील कर दिया गया है।

बता दें, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुंबई (Mumbai) के मलाड इलाके में रहती है। कुछ महीने उनके पड़ोस में स्पेन से एक शक्श आये है। जब एयरपोर्ट पर जांच की गई तो उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। वे 15 दिन से सेल्फ-क्वारंटाइन में थे। 12वें उनमें कोरोना के सिम्पटम्स दिखाई देने लगे; और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, उस सोसाइटी के सदस्य ने कहा कि, “कोरोना संक्रमित जो D विंग में रहते हैं वह एक महीने पहले स्पेन से लौटे थे। जब एयरपोर्ट पर उन्हें जांच किया गया तो रिपोर्ट नेगेटिव आया, उसके बाद उन्हें 15 दिन के लिए सेल्फ-क्वारंटाइन में थे। 12वें दिन उनमें कोरोना के सिम्पटम्स दिखाई देने लगे और उनके पत्नी सहित उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है।”

पढ़ें: #9baje9minute: कटरीना कैफ से लेकर रणवीर सिंह तक, दिया जलाकर कोरोना के ख‍िलाफ एकजुटता और शांति का संदेश दिया

आगे कहा, “उस आदमी में की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालाँकि की उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव है। जो लोग भी उनके संक्रमित में आये थे उनकी सभी कि टेस्ट हो रही है, और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। बात दें, अंकिता लोखंडे की सोसाइटी 26 मार्च को सील कर दी गई थी। पुलिस गेट पर खड़ी हैं ताकि कोई बाहर का सोसाइटी के अन्दर ना जा सके।”

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: