बिग बॉस में होगी इस पॉपुलर भजन गायक की एंट्री, नाम जानकर होगी हैरानी

बिग बॉस 12 हाउस में होगी इस भजन गायक की एंट्री, यहाँ जानिए नाम

बिग बॉस 12 हाउस में होगी इस भजन गायक की एंट्री, यहाँ जानिए नाम

पॉपुलर भजन गायक अनुप जलोटा का नाम अब बिग बॉस 12 के घर का सदस्य होने की वजह से सामने आ रहा है| अनूप जलोटा फिलहाल मीडिया से गायब है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत ही कन्ट्रोवर्शियल रही है | दो असफल विवाह के बाद, अनुप ने 1994 में मेधा गुजराल से विवाह किया हालाँकि साल 2014 में उनका निधन हो गया।

बिग बॉस 12 शो के नजदीक एक सोर्स ने इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया, “शुरुआत में, अनूप बिग बॉस करने से थोड़ा डर रहे थे| उसके पास शायद ही कोई विवाद नहीं था। लेकिन निर्माताओं ने उन्हें मनाने में कामयाबी पायी| वह इस शो में सिंगल सेलिब्रिटी के तौर पर एंट्री लेंगे| उनकी उम्र को देखते हुए, वह या तो सभी के पसंदीदा बन जाएंगे या फिर छोटे लोगों से परेशान होकर शो छोड़ देंगे|”

बिग बॉस के इस सीजन की थीम जोड़ियां है। और तो और इस साल बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों के लिए अपने निर्धारित समय से करीब एक महीना पहले शुरू हो रहा है। ये विवादित शो सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। खास बात यह भी हैं कि शो की लॉन्चिंग इस बार लोनावाला के सेट पर नहीं बल्कि गोवा में हुई|

बिग बॉस के नए सीज़न के शुरू होने में अभी कुछ दिन ही बचे हैं| यही नहीं बल्कि बिग बॉस के लांच पर शो के पहले कंटेस्टेंट का पता चल गया जोकि कोई और नहीं बल्कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिमबचिया है|

इसके अलावा ऐसी खबरें भी थी कि, शालीन भनोट की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो सकती है| जी हां ! शालीन कुछ समय पहले अपने शो से ज्यादा अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दलजीत कौर के साथ मारपीट की वजह से ख़बरों का हिस्सा बने हुए थे| इस लड़ाई के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया| ऐसा कहा जाता है कि शालीन और उनकी पत्नी के बीच झगड़े की खबर 2 साल पहले तब आयी थी जब दलजीत कौर ने पति शालीन पर धोखा देने का आरोप लगाया| इसके बाद खबरें आयी कि शालीन ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की | बाद में ये मामला कोर्ट में पहुंचा लेकिन 26 अक्टूबर 2016 को दोनों ने कोर्ट के बाहर ही इस मामले को सेटल कर लिया| बाद में 9 फरवरी 2017 को दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया| रही बात बिग बॉस का हिस्सा बनने की 15 सितंबर को शालीन घर के अंदर मौजूद होंगे| जिसके लिए उन्हें हर हफ्ते 35 हज़ार दिए जाएंगे!

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।