Bigg Boss 12 Mid Week Eviction: करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे में से कौन होगा बाहर?

Bigg Boss 12 Mid Week Eviction में Karanvir Bohra, Neha Pendse और Sreesanth में से कोई एक होगा बाहर

Bigg Boss 12 Mid Week Eviction में Karanvir Bohra, Neha Pendse और Sreesanth में से कोई एक होगा बाहर

बिग बॉस ने घरवालों को बड़ा झटका तब दिया जब उन्होंने मिड वीक एविक्शन की बात कही| बिग बॉस इस हफ्ते के नॉमिनेशन के लिए सभी को एक साथ बुलाते है| बिग बॉस घरवालों को बताते है कि कालकोठरी में जाने के लिए खुद का नाम देने वाले करणवीर, नेहा और श्रीसंथ ने महान बनने की कोशिश की थी इसलिए उन्हें पहले से ही नॉमिनेट किया जा चुका है। ऐसे में बिग बॉस ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सिर्फ ये तीनो ही नॉमिनेट रहेंगे| इसके अलावा और कोई और नॉमिनेट नहीं होगा|

इसके बाद नेहा और करणवीर का चेहरा मायूस हो जाता है वहीँ श्रीसंत का इसपर कोई असर नहीं पड़ता| वेल आपको क्या लगता है बार-बार घर से भागने की बात कहने वाले श्रीसंत बाहर जाएंगे या फिर सलमान खान से डांट सुन चुकी नेहा पेंडसे? वहीँ बिग बॉस में कालकोठरी में जाने के लिए खुद को कई बार नॉमिनेट कर चुके करणवीर बोहरा भी घर छोड़कर जा सकते है| अब ऐसे में बिग बॉस के घर से इस हफ्ते कौन बाहर जाएगा? ये देखने वाली बात होगी| लेकिन आपको क्या लगता है? नीचे कमेंट्स के ज़रिये हमें बताइये|

अक्सर बिग बॉस में ऐसा होता है जब बाकी कंटेस्टेंट्स को लगता है कि सलमान खान किसी एक की साइड ले रहे है| पिछले सीज़न में हिना खान को ऐसा लगता था कि सलमान खान शिल्पा शेट्टी को लेकर बायस्ड है वहीँ इस सीज़न में सुरभि राणा ने सलमान खान पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है| जी हाँ! कल रात एपिसोड की शुरूआत होती है सुरभी और रोमिल की बातों से| दोनों मिलकर दीपिका के बारे में बात कर रहे होते हैं। सुरभि ने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान खान भी दीपिका को सपोर्ट करते हैं।

सुरभि रोमिल से कहती है कि मुझे एक बात खलती है कि सलमान भैया दीपिका को सपोर्ट करते है| इसपर रोमिल उनसे कहते हैं कि शायद वो सही दिख रही हो..तू भी उसे सपोर्ट कर दे| इसपर सुरभि कहती है कि मैँ उसे पसंद नहीं करती| किसी भी तरह से| वो मुझे बहुत बड़ा थ्रेड मानती है| मुझे पसंद नहीं करती मैं उसकी चिकनी चुपड़ी बातों को एंटरटेन नहीं करती|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।