द कपिल शर्मा शो में अनुपम खेर ने सुनाए अपने स्ट्रगल टाइम के किस्से, बताया कब आएगी उनकी ऑटोबायोग्राफी

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अनुपम खेर (Anupam Kher) इमोशनल होते हुए नजर आएं। एक्टर ने फिल्म वन डे (One Day) के प्रमोशन के दौरान अपने स्ट्रगल टाइम को याद करते हुए कई बातें कही।

अनुपम खेर ने शेयर किए अपने स्ट्रगल टाइम के किस्से (फोटो साभार- मानव/विरल)

इस बार द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में ‘वन डे’ (One Day) फिल्म के स्टार्स एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने दोनों स्टार्स के साथ मिलकर खूब एंजॉय किया। अनुपम खेर इस शो के दौरान अपने मुश्किल भरे दिनों को याद करते हुए नजर आएं। उन्होंने बताया कि कैसे पैसे ना होने के चलते वह रेलवे स्टेशन पर सोया करते थे। साथ ही एक्टर ने कपिल शर्मा शो में अपनी खुद की ऑटोबायोग्राफी (Autobiography) आने की भी आनउंसमेंट की।

अपने मुश्किल भरे वक्त को याद करते हुए एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher Anupam Kher) ने शो में बताया,’ जिस वक्त मैं मुंबई आया था तो मेरे पास पैसे नहीं थे और ऐसे में मैं रेलवे स्टेशन पर सोया करता था। मैं दिखने में अच्छा नहीं था, जिसकी वजह से शुरुआत के तीन साल तक मुझे काम नहीं मिला था। जब मेरी मुलाकात महेश भट्ट से हुई तो वह मुझे काम देने के लिए मान गए थे। उन्हें पता चला कि मैं एक अच्छा एक्टर हूं तो मैंने उनसे कहा नहीं मैं एक अच्छा नहीं बल्कि बेहतरीन एक्टर हूं। ऐसे में मेरा आत्मविश्वास देखकर उन्होंने मुझे फिल्म सारांश में काम करने का मौका दिया। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उनकी ऑटोबायोग्राफी जल्द ही जुलाई में रिलीज होने वाली है।

साथ ही अनुपम खेर ने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ मिलकर ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्म के किरदार मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रिगैंजा को फिर से लोगों के बीच पेश किया। दोनों कलाकारों ने फिल्म के कुछ डायलॉग बोलकर लोगों का दिल खुश कर दिया। अनूपम खेर और ईशा गुप्ता से पहले इस शो में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी कबीर सिंह फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

कपिल शर्मा से बच्चों को लेकर अनुपम खेर ने की दिल्लगी, तो कॉमेडियन ने पत्नी की प्रेग्नेंसी पर दिया ये बड़ा हिंट

यहां देखिए अनूपम खेर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।