अरमान कोहली को पुलिस ने धर-दबोचा, गर्लफ्रेंड को बुरी तरह पीटने के बाद थे फरार

गर्लफ्रेंड को बुरी तरह पीटने वाले अरमान कोहली गिरफ्तार, दोस्त के घर में छिपे पकड़े गए

गर्लफ्रेंड को बुरी तरह पीटने वाले अरमान कोहली गिरफ्तार, दोस्त के घर में छिपे पकड़े गए

अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बुरी तरह से पीटकर फरार हो चुके अरमान कोहली को मंगलवार को पुलिस ने धरदबोचा| आपको बता दें अरमान कोहली अक्सर विवादों की वजह से ही ख़बरों में बने रहते हैं| अब गर्लफ्रेंड को पीटकर भाग जाने वाले अरमान कोहली को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है|

यहाँ छिपे थे अरमान

रिपोर्ट्स की माने तो अरमान अपने दोस्त बाबा के लोनावाला वाले फार्महाउस में छि‍पे हुए थे| जिसके बाद जब पुलिस को इस बात का पता चला तो उन्होंने अरमान को वजह पर जाकर गिरफ्तार किया|

हो सकती है सात साल की सज़ा 

बता दें कि नीरू ने सांताक्रूज के पुलिस स्टेशन में अरमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा चुकी हैं| पुलिस ने अरमान कोहली के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 326 के तरह केस दर्ज कर लिया है| रिपोर्ट्स की माने तो अपनी गर्लफ्रेंड को बुरी तरह से पीटने के जुर्म में अरमान कोहली को 7 साल तक की सजा हो सकती है| आपको बता दें पिछले रविवार को पुलिस उनके घर इस मामले की पूछताछ के लिए गई थी, हालाँकि वो अपने घर पर मौजूद नहीं थे|

नीरू रंधावा ने दिया था ये बयान 

नीरू रंधावा ने हॉस्पिटल में एक इंटरव्यू में कहा- हमारे बीच एक छोटी सी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी। दरअसल, गोवा में अरमान का एक बंगला है, जिसका मैनेजमेंट नीरू देखती थीं। यह बंगला किराए पर भी दिया जाता है। कई बार क्लाइंट किराए का पेमेंट वहां मौजूद स्टॉफ को ही कर देता है। लेकिन बावजूद इसके अरमान मुझसे पैसे के बारे में पूछने लगा। मैंने उससे कहा- मैं स्टाफ से पूछकर बताती हूं तो इस पर वो मुझे गालियां देने लगा। इससे पहले कि मैं कुछ सोच पाती उसने मेरे बाल पकड़े और सिर फर्श पर दे मारा। इसके बाद वो मुझे इस शर्त पर हॉस्पिटल लाया, कि मैं पुलिस को यह बात न बताऊं। चोट गहरी थी, इसलिए डॉक्टर ने मुझे सर्जरी के लिए कहा। मेरे स्किन टिश्यू काफी डैमेज हो चुके थे। इसके बाद अरमान ने मुझे मैसेज किया और कहा कि तुम घर आ जाओ सबकुछ ठीक हो जाएगा। मैं तुमसे शादी कर लूंगा, लेकिन मैंने कहा- अब बहुत हो गया बस।

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।