इस हफ्ते शनिवार की रात द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में संगीतकार डब्बू मलिक (Daboo Malik) अपने दोनों बेटे अरमान (Armaan Mallik) और अमाल मलिक (Amaal Mallik) के साथ पहुंचे थे। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ मिलकर जहां शो में अमाल और अरमान मलिक ने सुरों की महफिल सजा दी। वहीं, तीनों स्टार्स ने अपने फैंस और कपिल शर्मा के बीच कुछ ऐसे राज खोले जिसे सुनने के बाद सभी की आंखें नम हो गई। दरअसल शो के दौरान अरमान मलिक ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था जब उनको म्यूजिक सिखाने के लिए उनके पिता डब्बू मलिक अपने घर तक को बेचने के लिए तैयार थे।
कपिल शर्मा शो में अरमान मलिक (The Kapil Sharma Armaan Mallik) ने बताया,’ मैं एक फेमस इंटरनेशनल म्यूजिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहता था, लेकिन उसकी फीस ज्यादा थी। जब मैंने इस बारे में अपने पिता को बताया तो उन्होंने कहा कि यदि तुम्हें स्कॉलरशिप नहीं मिलती है, तो मैं तुम्हारी फीस अफोर्ड नहीं कर पाऊंगा, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारी फीस के लिए अपना घर बेच दूंगा।,’ इतना ही नहीं अरमान ने आगे कहा,’ लेकिन मुझे स्कॉलरशिप मिल गई थी और मैं कॉलेज भी चला गया था। मेरी पढ़ाई के लिए मेरे पिता घर तक बेचने के लिए तैयार थे ये अनुभव मेरी जिंदगी का सबसे सच्चा अनुभव रहा।
शो के दौरान अरमान मलिक ने अपने फैंस को लेकर भी कई बातें कही। सिंगर ने कहा,’हम आज जो कुछ भी हैं, चाहे वो म्यूजिक डायरेक्टर हो या फिर गायक, ऐसा केवल मेरे फैंस की वजह से हो पाया है। इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं, जो कि गर्व से खुद को ‘अरमानियां’ कहते हैं। ”
जब द कपिल शर्मा शो में अरमान से सोने की चेन के बारे में पूछा गया जोकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों से पहनी हुई है, तो उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मेरे फैंस की वजह से मेरी लाइफ में प्यार और लक दोनों आया है। सोने की चेन मेरे प्रशंसकों में से एक का ही तोहफा थी और जब से मुझे ये मिली है तब से मैने इसे पहना हुआ है और तभी से इसने कई तरह से मेरे करियर को बढ़ावा दिया है। इसलिए, मैं इसे हर बार पहनता हूं। अरमान मलिक के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोर्स हैं और उनके फैंस को ‘अरमानियां’ कहा जाता है।
यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…