Arrest warrant Against Sapna Chaudhary: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने डांसर और सिंगर सपना चौधरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. हरियाणवी क्वीन पर लखनऊ में डांस इवेंट के टिकट बिक्री के बाद कार्यक्रम में शिरकत ना करने और लोगों का पैसा हड़पने का आरोप है.
एसीजेएम शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. इसके लिए एसीजेएम ने 30 अगस्त की तारीख तय की है. सपना चौधरी पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और इवेंट ना कर रुपए हड़पने का आरोप लगा है. अब इसी केस की सुनवाई 30 अगस्त को होगी.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की पुरानी बोल्ड तस्वीर, केवल शर्ट पहने आई नजर …
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये केस 13 अक्टूबर साल 2018 का है. इस मामले में लखनऊ के आशियाना थाने में सपना चौधरी पर एफआईआर हुई थी. एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: Women’s Equality Day: मर्दानी V/S सिंघम… बॉलीवुड मेल और फीमेल कॉप्स किरदारों में अब भी होता है भेदभाव
इस मामले में सपना पर आरोप था कि लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी. सपना को इस इवेंट के लिए एडवांस में फीस भी दी गई थी लेकिन सपना इस इवेंट में शिरकत करने नहीं पहुंची.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: