बिग बॉस (Bigg Boss) के शो ने वैसे कई लोगों कई लोगों के करियर को संवारा है। चाहें आप पिछले सीजन के कंटेस्टेंट को ही देख लिजिए। जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) इस वक्त टेलीविजन की दुनिया में छाए हुए हैं। इन सभी के बीच टीवी एक्टर अरुण मंडोला (Arun Mandola) ने सलमान खान (Salman Khan) के इस शो को नेगेटिव बताया है। साथ ही कहा है कि कोई भी एक्टर इस शो का हिस्सा इसलिए बनाता है ताकि वो अच्छी पब्लिस्टी हासिल कर सकें। एक्टर को वैसे बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
अरुण मंडोला (Arun Mandola Bigg Boss 13) ने आईएएनएस को बताया कि उनसे बिग बॉस के निर्माताओं ने शो के लिए संपर्क किया था। इस शो को ठुकराने के बाद एक्टर ने कहा, ‘मैं खुद को ऐसा करते हुए नहीं देखता। जब भी मैं बिग बॉस को देखता हूं, मुझे बहुत नेगेटिव फील होने लगता है क्योंकि मैं हर बार झगड़े देखना पसंद नहीं करता। मेरा मानना है कि एक एक्टर इस तरह के शो इसलिए करता है ताकि वो अच्छी पॉपुलैरिटी हासिल कर सकें। लोग अक्सर बिग बॉस में सर्वाइव करने के लिए बहुत वायलेंट हो जाते हैं।’
एक्टर अरुण मंडोला ने आगे कहा,’ इस तरह के रियलिटी शो में खुद के गुस्से पर कंट्रोल रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी कंटेस्टेंट अपनी रणनीति बनाकर आते हैं। कुछ लोग ऐसे होते है जोकि किसी भी कीमत पर पब्लिस्टी पाने चाहते हैं, इसलिए वे दूसरों को उकसाते हैं और उस समय अपने गुस्से को कंट्रोल में नहीं रख पाते हैं। हर दिन आपको लोगों से लड़ना पड़ता है। मैं आमतौर पर काफी शांत रहने वाला इंसान हूं।’ आगे एक्टर ने बताया कि यदि वो किसी रियलिटी शो करने के बारे में सोचेंगे तो वो होगा खतरों के खिलाड़ी। क्योंकि उन्हें एक्शन और स्टंट करना काफी पसंद है।
यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…