डायन फेम टीना दत्ता के यू टर्न लेने पर भड़के फिल्म निर्माता अशोक पंडित, बोले- मी टू कोई मजाक नहीं

डायन सीरियल की एक्ट्रेस टीना दत्ता ने अपने को स्टार मोहित मल्होत्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, बाद में वो अपनी बात से पलट गई, जिसके बाद अब उनका फिल्म निर्माता अशोक पंडित भड़कते हुए नजर आएं।

टीना दत्ता पर भड़के आशोक पंड़ित ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

डायन सीरियल की एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ वक्त पहले टीना दत्ता ने अपने को स्टार मोहित मल्होत्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन अब एक्ट्रेस अब अपनी बात से पलट गई है। टीना दत्ता ने सभी बातों को भुलकर वापस मोहित मल्होत्रा के साथ काम करने की बात कहीं है। एक्ट्रेस के इस कदम से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के मुख्य सलाहकार और फिल्म निर्माता अशोक पंडित नाराज हो गए हैं। आशोक पंड़ित का मानना है कि इस तरह की घटना मी टू मूवमेंट के महत्व को कम करती है।

अशोक पंडितने अपनी बात में टीना दत्ता से सवाल पूछते हुए कहा,’ आपसी मतभेद को सुलझा देने से आपका क्या मतलब है? यह सेक्सुअल हैरासमेंट के गंभीर आरोप थे। वो ऐसे कैसे अपनी मर्जी से इसे लगा सकती है और हटा सकती है? ये कोई मजाक है क्या? आगे आशोक पड़ंति ने कहा मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोग ऐसा करके इस आंदोलन को नकुसान पहुंचा रहे हैं। निजी परेशानियों को सुलझाने के लिए इस मंच का इस्तेमाल करने वाले को सजा दी जानी चाहिए।

इसके साथ ही अशोक पंडित ने कहा,’ आप कई सालों से एक को स्टार के साथ काम करते हैं औऱ आपको अचानक से उससे परेशानी होना शुरु होने लगती है। उसका बर्ताव आपको परेशान करना शुरु कर देता है। यह हम फिल्म फेडरेशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मेल मेंबर के रूप में गहराई से परेशान होते हैं।’आगे वो कहते हैं ,’कुछ दिनों बाद आप सभी आरोप को वापस ले लेती हैं। आप हमारे उन महिलाओं को न्याय दिलाने के हर उस प्रयास को फेल करते हैं जिनके साथ सही में अन्याय हुआ है। मैडम ये कोई मजाक नहीं है कि न ही ये एक ऐसा मंच है जहां आप अपनी इच्छा करी तो आ सकती है या फिर जा सकती हैं।,’

यहां देखिए टीना दत्ता से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

Comments are closed.