Bigg Boss 13: पहले ही दिन इस बात पर लड़ने लगे असीम रियाज और पारस छाबड़ा, देखते रह गए घरवाले

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। पहले ही दिन घर में कंटेस्टेंट असीम रियाज (Asim Riaz) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के बीच लड़ाई होने वाली है।

पारस छाबड़ा और असीम रियाज। (फोटो- ट्विटर)

सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर मगर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से पर्दा हट चुका है। 29 सितंबर से शो शुरू हो चुका है। असीम रियाज (Asim Riaz), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), सिद्धार्थ डे, अबु मलिक, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा, दलजीत कौर, आरती सिंह और कोएना मित्रा इस बार के कंटेस्टेंट्स हैं।

सोमवार रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर ‘बिग बॉस 13’ का पहला एपिसोड ऑनएयर होगा और दर्शकों को पहले ही दिन असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच घमासान देखने को मिलेगा। कलर्स चैनल ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें असीम और पारस के बीच जमकर झगड़ा हो रहा है। नौबत हाथापाई तक आ चुकी है।

असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच होगा घमासान, देखिए वीडियो…

असीम रियाज की बात पर गुस्से से आगबबूला हुए पारस छाबड़ा

वीडियो में असीम रियाज एक बार फिर खुद को जम्मू-कश्मीर का बताते हुए अपनी बात कह रहे हैं। इसके बाद पारस छाबड़ा गुस्से में आ जाते हैं और असीम को जमकर भला-बुरा कहते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के अंत में पारस असीम को धक्का देते हुए भी दिख रहे हैं। ‘बिग बॉस’ के दूसरे कंटेस्टेंट्स असीम के इस एक्ट को वोट बटोरने का तरीका बता रहे हैं।

‘बिग बॉस 13’ के लॉन्च पर भी हुई थी दोनों की नोकझोंक

बहरहाल ‘बिग बॉस 13’ के पहले एपिसोड से साफ हो रहा है कि इस सीजन में भी दर्शकों को भरपूर मसाला मिलने वाला है। बताते चलें कि शो लॉन्च के दौरान भी असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच नोकझोंक हुई थी। असीम पर सलमान खान ने भी चुटकी ली थी। इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का भी अहम रोल है। सोमवार रात वह कंटेस्टेंट्स को राशन के लिए एक मजेदार टास्क देने वाली हैं।

BB13: नागिन में चुड़ैल बनकर सबको डराने वाली माहिरा शर्मा ने की शो में एंट्री, ये हैं एक्ट्रेस की अनसुनी बातें

यहां देखिए ‘बिग बॉस 13‘ से जुड़ा वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।