अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ (Kaun Banega Crorepati 11) को अभी तक दो करोड़पति मिल चुके हैं। बिहार के सनोज राज (Sanoj Raj) के बाद गुरुवार को आंध्र प्रदेश की बबिता टाड़े (Babita Tade) ने एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस सीजन की पहली महिला करोड़पति हैं। सोशल मीडिया पर मिड डे मील बनाने वालीं बबिता टाड़े की जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।
बबिता टाड़े ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन को बताया था कि वह जीती हुई रकम से सबसे पहले अपने घर के पास अधूरे पड़े शिव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करवाएंगी। बबिता ने बताया कि मंदिर के आसपास काफी पैसे वाले लोग रहते हैं, लेकिन कोई मंदिर पर ध्यान नहीं देता है। बबिता सोचती थीं कि एक दिन वह भी इस मंदिर के निर्माण के लिए जरूर सहयोग करेंगी।
यह था 1 करोड़ रुपये का सवाल
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने बबिता टाड़े से एक करोड़ रुपये का जो सवाल पूछा था, उसका उत्तर उन्हें नहीं मालूम था। बबिता के पास एक लाइफलाइन बची थी और इस सवाल में उन्होंने इसका इस्तेमाल किया। 1 करोड़ का सवाल था, ‘मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा है?’
7 करोड़ के सवाल का भी दिया था सही जवाब, लेकिन?
इसका सही जवाब जहीर देहलवी था। बबिता टाड़े ने ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए एक्सपर्ट की राय पर हामी भरी और सवाल का जवाब देकर 11वें सीजन की पहली महिला करोड़पति बन गईं। इसके बाद 7 करोड़ के सवाल में उन्होंने क्विट कर लिया, लेकिन इस सवाल के जवाब का जो अनुमान उन्होंने लगाया था, वह बिल्कुल सही था। अगर वह इस सवाल को खेलतीं, तो इस शो के सभी सीजन में 7 करोड़ जीतने वालीं वह पहली महिला होतीं। वह सवाल था, ‘किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे चलकर देश के राष्ट्रपति बने हैं?’ इसका सही जवाब बिहार था।
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11: जब महिला कंटेस्टेंट की कहानी सुन Big B हुए इमोशनल, शो में किया ये बड़ा वादा