शुरुवार की यानी 6 सितंबर की सुबह से ही ट्विटर पर #BanNetflixInIndia का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है। इस वक्त लोग नेटफ्लिक्स (Netflix) के खिलाफ हिंदुओं और भारत की छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए उसे भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया (Social Media) पर भारत के अंदर नेटफ्लिक्स के बैन किए जाने की मांग जोर-शोर से अपने ट्वीट के जरिए रख रहे हैं। इस मुद्दे ने तब जोर पकड़ा जब हिंदू एक्टिविस्ट और शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने सेक्रेड गेम्स (Sacred Games 2) नाम की वेब सीरीज पर हिंदुओं और भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नेटफ्लिक्स (Ban Netflix In India) को भारत में बैन किए जाने की मांग रखते हुए कई यूजर्स ने ट्वीट किया। जहां एक यूजर ने लिखा कि अब बस बहुत हो गया है। अब हम सभी हिंदू के एकजूट होने और बताने का वक्त आ गया है कि हिंदू कोई डोरमेट नहीं है। यदि आप हमारे पैसे चाहते है और हमसे सबस्क्रिपशन चाहते हैं तो हमारा अपमान करना बंद कर दें।
मजिंदर सिंह सिरसा ने अनुराग कश्यप पर साधा निशाना
वहीं, शिरोमणि अकाली दल के विधायक मजिंदर सिंह सिरसा के एक ट्वीट को #BanNetflixInIndia के हैश टैग के साथ रिट्विट किया गया। मजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विट के जरिए अनुराग कश्यप पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा ,’ मुझे आश्चर्य है कि बॉलीवुड हमारे धार्मिक प्रतीकों का निरादर क्यों करता है! अनुराग कश्यप ने जानबूझकर इस सीन को # SacredGames2 में रखा है जहाँ सैफ अली खान ने अपना कडा समुद्र में फेंका! कडा कोई साधारण आभूषण नहीं है। यह सिखों का गौरव और गुरु साहिब का आशीर्वाद है।
यहां देखिए मजिंदर सिंह सिरसा का ट्विट…
In a tweet, @mssirsa Sirsa has accused Anurag Kashyap, one of the directors of the show, of deliberately adding a scene in his new series Sacred Games 2, where actor Saif Ali Khan, who plays the role of a Sikh cop throws his Kara (Iron bracelet) into the sea.#BanNetflixInIndia https://t.co/0kaIbn3lrn
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 6, 2019
जानिए हिंदू एक्टिविस्ट रमेश सोलंकी ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
रमेश सोलंकी ने आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स के शो सेक्रेड गेम्स’, ‘लीला’, ‘घोल’ और हसन मिन्हाज की ‘द पैट्रिऑट एक्ट’ हिंदुओं और देश की छवि को खराब कर रहे हैं। अभिव्यक्ति के नाम पर नेटफ्लिक्स विश्व में हिंदुओं को भारत की छवि को खराब करने में जुटा हुआ है। हर सीरीज में उनकी यही मंशा देखने को मिली है। शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सेक्रेड गेम्स में दिखाया गया है कि दुनिया भर में सभी तरह के अपराधों के लिए हिंदू ही जिम्मेदार है यहां तक की अमेरिका में भी हुई हत्याओं के लिए भी।
यहां देखिए बाकी यूजर्स ने कैसे जताया नेटफ्लिक्स के खिलाफ विरोध
Anti Hindu Propaganda – 'Leila' #BanNetflixInIndia
Still from Netflix show 'Leila' pic.twitter.com/XcbpcuRt3a— Lakshmi (@Lakshmi27958155) September 6, 2019
सोशल मीडिया पर ऐसे गुस्सा निकाल रहे हैं यूजर्स
#BanNetflixInIndia
Because we indians are always keeping mum and tolerate. We do not want to loose our temper like others…. pic.twitter.com/cr9k0Xy4gT— Pradip Deshmukh (@pradip256) September 6, 2019
सेक्रेड गेम्स 2 को लेकर मुश्किल में नेटफ्लिक्स, शिवसेना नेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
यहां देखिए सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर…