2019 के तीसरे हफ्ते की बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट आ गई है और इस बार भी टॉप 5 लिस्ट में जबरदस्त बदलाव हुआ है। रोहित शेट्टी के स्टंट पर बेस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ ने इस हफ्ते भी अपनी बढ़त बनाए रखी। जबकि, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने काफी वक्त के बाद टॉप 5 की लिस्ट में फिर से एंट्री की है। वहीं ,जी टीवी का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ इस बार टॉप 5 से बाहर हो गया है।
कलर्स के फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने अपने प्रीमियर हफ्ते में पहला स्थान हासिल किया है। यानी लोगों को खतरनाक स्टंट देखना काफी पसंद आ रहा है। पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर कब्जा करने के बाद, कलर्स शो ‘नागिन 3’ इस हफ्ते दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी के फैंस के लिए यह सही में एक बड़ी खुशखबरी है। सोनी टीवी का ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले दो हफ्तों से दूसरे स्थान पर था। लेकिन, शो इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गया है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु द्वारा जज किए गए सोनी टीवी के फेमस डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ ने इस हफ्ते भी अपना चौथा स्थान बनाए रखा है। वहीं, स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। इस हफ्ते ये सीरियल टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गया है और इसे पांचवा स्थान हासिल हुआ है।
यहां देखिए टीवी टीआरपी की पूरी लिस्ट
खतरों के खिलाड़ी – पहला स्थान
नागिन 3- दूसरा स्थान
द कपिल शर्मा शो – तीसरा स्थान
सुपर डांस – चौथा स्थान
ये रिश्ता क्या कहलाता है – पांचवा स्थान
कुंडली भाग्य – छठा स्थान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा – सातवां स्थान
तुझसे है राबता- आठवां स्थान
राधाकृष्ण-नौवां स्थान
कुमकुम भाग्य- दसवां स्थान
वैसे देखा जाए तो इस वक्त जो सीरियल या शो टीवी टीआरपी लिस्ट में शामिल हो रखे हैं, उनका अलग ही लोगों के बीच में जलवा छाया हुआ है।
यहां देखिए टीवी टीआरपी सीरियल और शो की कुछ झलक
द कपिल शर्मा शो का छाया जादू
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…