TV TRP Report: टॉप 10 से बाहर हुआ कसौटी जिंदगी की 2, इस सीरियल ने हासिल किया नंबर 1 पोजीशन

टीवी टीआरपी रिपोर्ट (TV TRP Report) आ चुकी है। इस बार नंबर वन के पोजीशन पर स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपना कब्जा जमाए हुए है। वहीं, कसौटी जिंदगी की 2 टॉप 10 से बाहर हो चुका है। जानिए पूरी लिस्ट।

इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है(फोटो:ट्विटर)

टीवी की दुनिया में नंबर वन की पोजीशन पाने के लिए सीरियल के बीच होड़ लगी रहती है। किसी हफ्ते कोई सीरियल इस कुर्सी पर कब्जा करता है, तो कभी कोई शो इस बाजी को मार लेता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि कोई एक सीरियल इस पोजीशन पर लंबे वक्त से कब्जा जमाए रखता है। नंबर वन के पोजीशन में हर हफ्ते कौन-सा सीरियल अपनी पकड़ बनाए हुए है ये टीवी टीआरपी रिपोर्ट (TV TRP Report) से तय होता है।

टीवी टीआरपी रिपोर्ट से नंबर वन सीरियल के साथ हमें टॉप 10 में शामिल बाकी सीरियल की भी जानकारी मिल जाती है। इस हफ्ते की भी टीवी टीआरपी रिपोर्ट (BARC TV TRP Report) आ चुकी है। इस बार की रिपोर्ट में काफी बदलाव देखने मिले हैं। कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुका है। जानिए इस बार किसे मिले हैं कितने प्वाइंट और कौन-कौन सीरियल है टॉप 10 की लिस्ट में शामिल।

1. ये रिश्ता कहलाता है (स्टार प्लस)- 4 प्वाइंट

2. कुंडली भाग्य (जीटीवी)- 3.8 प्वाइंट

3. कुमकुम भाग्य (जीटीवी)- 3.2 प्वाइंट

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा(सब टीवी)- 2.9 प्वाइंट

5. सुपरस्टार सिंगर सिंगिंग का कल ( सोनी)- 2.5 प्वाइंट

6. ये रिश्ते हैं प्यार के (स्टार प्लस)- 2.5 प्वाइंट

7. द कपिल शर्मा शो (सोनी)- 2.5 प्वाइंट

8. गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा(जीटीवी)- 2.3 प्वाइंट

9. तुझसे है राब्ता (जीटीवी)- 2.3 प्वाइंट

10. डांस दीवाने 2(कलर्स)- 2.3 प्वाइंट

यकीनन जो सीरियल इस बार टॉप 10 में शामिल नहीं हुए वो अपने सीरियल में नए ट्विस्ट एंड टर्न लाकर इस लिस्ट में अपना स्थान बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। टीआरपी के खेल में आए दिन ऐसे बदलाव देखना नई बात नहीं है। आपको क्या लगता है इस लिस्ट में किस सीरियल को शामिल होना चाहिए था, कमेंट करके हमें बताएं।

18‬ सालों में इतने बदल गए हैं कसौटी जिंदगी की के सितारे, तस्वीरों में देखिए पहले कैसे आते थे नजर…

यहां देखिए पिछले हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।