Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इस बार का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड काफी शानदार रहा है. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ की स्टार कास्ट ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मंच पर खूब मस्ती की. वहीं घर से किसी के बेघर न होने की बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स खुशी से झूम उठे. लेकिन शो में एक इमोशनल पार्ट तब आया जब अब्दू रोजिक को उनके नए प्रोजेक्ट के लिए बिग बॉस हाउस से कुछ दिन के लिए बाहर जाने के लिए कहा गया. हालांकि अब्दू ने घर के सदस्यों से मुस्कुराते हुए विदा लिया. वहीं पिछले एपिसोड में देखा गया कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक बार फिर सभी घरवालों से भिड़ जाती हैं. इस दौरान वो शिव ठाकरे के कंधे पर सिर रखकर फूट-फूट कर रोती भी नजर आ रही हैं.
शिव ने अर्चना को दिया अपना कंधा:
दरअसल, बीते एपिसोड में देखा गया कि प्रियंका चाहर और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच खाने को लेकर लड़ाई शुरू हो जाती है. इसके बाद सभी घर वालों से अर्चना अकेली भीड़ जाती हैं. इस बीच बुरी तरह परेशान हुई अर्चना अपने आंसू नहीं रोक पाई. अर्चना शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) से बात करते हुए बुरी तरह रोने लगती हैं. अर्चना (Archana Gautam) और शिव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देख जा रहा है. यह भी पढ़ें: Pathaan: शिवांगी जोशी ने किया शाहरुख खान और दीपिका की ‘पठान’ का सपोर्ट, भगवा ड्रेस पहन किया ‘बेशर्म रंग’ डांस!
Shiv comforting archana and wiping her tears❤️❤️
Best part of episode
#ShivThakare #ArchanaGautam#ArShiv #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/20sME5RYfh— Anjali (Team Shiv Thakare) (@anjalik020) December 18, 2022
इस वीडियो में देख सकते है कि, अर्चना गौतम रोते हुए शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) के कंधे पर सिर रख कर रोती हैं और रोते हुए कहती हैं कि, ‘मैं इतने प्यार से सबके लिए खाना बनाती हूं, कभी किसी को नहीं रोका..लेकिन ये लोग मेरे साथ ऐसा करते हैं. बस.. तुम एक बात बताओ, क्या मैंने अपने लिए आटा बचा कर रखा था… सबको खिलाया और सबको खाने को कहा..’ आगे अर्चना अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी होकर शिव के सामने अपनी बात कहती हैं. शिव भी अर्चना को चुप करते है.
पहली थी जबरदस्त लड़ाई:
गौरतलब है कि शुरुआती एपिसोड्स में देखा गया था कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शिव ठाकरे के बीच (Shiv Thackeray) जमकर लड़ाई चल रही थी. ये लड़ाई इस हद तक बढ़ गई थी कि अर्चना ने गुस्से में आकर शिव का गला पकड़ लिया. जिसके बाद बिग बॉस ने अर्चना (Archana Gautam) को लेकर तुरंत फैसला लिया और उन्हें घर से बाहर कर दिया. हालांकि, बाद में उन्हें घर वापस बुला लिया गया. इस पर बिग बॉस (Bigg Boss 16) ने कहा कि शिव ने अर्चना को घर के बाहर किसी बात को लेकर चिढ़ाया, जिसके चलते अर्चना ने ऐसा किया.
यह भी पढ़ें: Pathaan Controversy: पठान का विरोध करने पर BJP सांसद पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- ‘एक आतंक आरोपी सांसद अब…’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: