बेपनाह प्यार इस दिन हो सकता है कलर्स टीवी पर ऑन एयर, इस बडे़ सीरियल को करेगा रिप्लेस

बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaar) सीरियल 20 या 21 मई को प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरियल में पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) और अपर्णा दीक्षित (Aparna Dixit) मौजूद हैं।

21 या 22 मई को ऑन एयर होगा बेपनाह प्यार ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल कसम तेरे प्यार की (Kasam Tere Pyaar Ki) का दूसरा सीजन बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaar) जल्दी ही लोगों के बीच आने वाला है। बेपनाह प्यार से जु़ड़ा प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि बेपनाह प्यार सीरियल 20 या 21 मई को ऑन एयर किया जा सकता है। वहीं, बेपनाह प्यार कलर्स टीवी (Colors TV)  के एक फेमस सीरियल को भी रिप्लेस करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaar) सीरियल 20 या 21 मई को प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही यह सीरियल शशांक व्यास-डोनल बिष्ट (Shashank Vyas-Donal Bisht starrer) स्टारर रूप-मर्द का नया स्वरूप सीरियल (Roop – Mard Ka Naya Swaroop) की भी जगह लेगा, इस समय यह सीरियल 10 बजे लोगों के बीच आता है। इसके साथ ही खबरों की माने तो इस सीरियल की कहानी दो प्रेमियों रवि (पर्ल वी पुरी) और बानी (अपर्णा दीक्षित) के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन एक दुर्घटना में बानी के मरने के बाद वे अलग हो जाते हैं। खबरों के मुताबिक इशिता दत्ता पर्ल की दूसरी पत्नी के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा, ऐसी खबरें आ रही हैं कि बानी का पुनर्जन्म कैसे होगा और इसे इशिता द्वारा निभाया जाएगा।

इतना ही नहीं बेपनाह प्यार सीरियल के प्रोमो के सामने आते ही कई फैन्स ने अपने विचार देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कई फैंस ने ट्वीट किया कि वे शरद मल्होत्रा और कृतिका सेंगर को नए सीजन में देखना चाहते हैं, जबकि कुछ फैंस सुरभि ज्योति को पर्ल के साथ देखना चाहते थे। वहीं, जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपडा के फैंस बेपनाह सीरियल के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर गुस्सा है।

एकता कपूर के सीरियल बेपनाह प्यार का प्रोमो जारी, नागिन 3 के बाद फिर पर्ल वी पुरी बिखेरेंगे अपना जादू

यहां देखिए पर्ल वी पुरी से जुड़ा वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।