‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का हुआ निधन, सुनील पाल से लेकर कई ऐक्टर्स ने जताया दुख

दो महीने पहले टीवी एक्टर दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभा रहे थे. उनके अचानक चले जाने से हर कोई शॉक्ड हो गया था. वहींं अब इसी सीरियल में डॉक्टर का रोल कर रहे एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे का निधन हो गया है. जिसकी जानकारी कॉमेडियन सुनील पाल ने दी थी. जीतू के बेटे का नाम आयुष था. उनकी उम्र केवल 19 साल ही थी. सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट शेयर कर बताया की जीतू गुप्ता के बेटे अब हमारे बीच नहीं रहे. इसके साथ उन्होंने आयुष की आत्मी की शांति की भी दुआ की थी. वहीं, जीतू गुप्ता (Jeetu Gupta) ने अपने बेटे की फोटो फेसबुक पर शेयर कर लिखा- नहीं रहा मेरा बाबू आयुष. इससे पहले भी उन्होंने बेटे की अस्पताल से तस्वीर साझा की थी. उसे देखकर यह साफ जाहिर हो रहा था कि उनका बेटा कितनी क्रिटिकल कंडीशन में है. यह भी पढ़ें: Karan Johar: ब्रमास्त्र के फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली बार बोले करण जौहर, बोले- ‘हेराफेरी करना मुश्किल है’

बेटे के निधन से पहले किया था जीतू गुप्ता ने पोस्ट
कई नलियों और ऑक्सीजन के साथ बेटे की अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए फोटो पोस्ट कर जीतू ने लिखा था- ‘बेटे आयुष के बारे में पोस्ट पढ़ने के बाद आप सब की लगातार कॉल उसके हाल पूछने के लिए आ रहे हैं. लेकिन आप लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध है सिर्फ अपने आशीर्वाद और भगवान से प्रार्थना करें क्योंकि इस वक्त उसकी हालत बहुत सीरियस है. मैं बिल्कुल बात करने की स्थिति में नहीं हूं और संभव नहीं है कि इतने सारे कॉल…….’

सुनील पाल से लेकर एक्टर रोहताश गौड़ जैसे कई सितारों ने भी दुख जताया और अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़े: Drishyam 2: परिवार के साथ फिर लौट रहे हैं दृश्यम के ‘विजय सालगॉंवकर’ यानी अजय देवगन, इस दिन खुलेगा सस्पेंस

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.