भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने अपने बेबी बॉय को दिया ये खूबसूरत नाम, फैंस की सलाह कुछ इस तरह आई काम

सौम्या टंडन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम मिरान रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा भेज गए नामों के स्क्रीनशॉट रखे हुए थे। आखिर में आकर उन्होंने ये नाम तय किया। इस नाम का विचार एक लड़की से आया जिसने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भेजा।

अपने बेबी बॉय के साथ सौम्या टंडन (साभार-इंस्टाग्राम)

 भाभी जी घर पर हैं शो की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपनी डिलीवरी के लगभग एक महीने बाद आखिरकार अपने बेबी बॉय का नाम रखा लिया है। जनवरी में मां बनने वाली एक्ट्रेस ने अपने छोटे से बच्चे का नाम मिरान टंडन सिंह रखा है। अपने बच्चे के नाम के बारे में सौम्या टंडन ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया। नाम रखने से पहले सौम्या ने अपने फैन्स से सलाह मांगी थी।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सौम्या टंडन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम मिरान रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा भेज गए नामों के स्क्रीनशॉट रखे हुए थे। आखिर में आकर उन्होंने ये नाम तय किया। सौम्या टंडन ने बताया कि इस नाम का विचार एक लड़की से आया जिसने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भेजा।  मुझे वास्तव में ये नाम पसंद आया लेकिन मैंने गुगल किया और पता चला कि यह एक लड़की का नाम है जिसका मतलब है शांत। इसलिए मैंने एक और ‘ए’ जोड़ा और इसे मीरान बना दिया। ” आपको बताते चलें कि मिरान एक परशियन शब्द है जिसका मतलब है राजाओं का राज। इसके साथ ही कुछ लोगों ने उन्हें शौर्य नाम भी सुझाया था।

इससे पहले, भाभी जी घर पर है की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उनके फैंस को नाम सुझाने के लिए कहा गया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “मेरे छोटे बच्चे को एक नाम की जरूरत है। हम तय नहीं कर पाए हैं। आप अपने सुझाव दें। आपकी मदद की ज़रूरत है। यदि आप मेरे बेटे के लिए नाम चुनते है, तो मेरा छोटा राजकुमार आपको एक गिफ्ट भेजेगा। हिंट। संकेत: नाम अद्वितीय होना चाहिए, छोटा होना चाहिए और उसका अच्छा मतलब होना चाहिए। वहीं, इससे पहले सौम्या ने कहा था, ‘मुझे पता है कि मेरी वर्क योजना के बारे में बहुत सारे सवाल होंगे, लेकिन उन उत्तरों के लिए एक जगह और सही समय है। अभी यह मेरे लिए अपनी सारी शुभकामनाएं मनाने और लेने के बारे में है। बेशक, जब तक मैं जीवित हूं, तब तक काम करने और अभिनय जारी रखने की मेरी प्लानिंग है।’

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।